पॉजिटिव न्यूज़ : कोरोना से जंग जीत लौटी मीना यादव, मीना बोली :”कोरोना से डरने नहीं लड़ने की जरूरत है”

Exclusive Latest छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 19 मई 2021

कोरोना का कहर पूरे प्रदेश में है। लेकिन इसी बीच बहुत से ऐसे लोग हैं, जो सकारात्मक सोच और दवा के साथ ही कोरोना से बचाव के लिए बताए गए उपाय का पालन कर जंग जीत गए हैं।  बलौदाबाजार ज़िले के कसडोल विकासखंड अंतर्गत ग्राम मटिया निवासी मीना यादव जो महिला स्व सहायता समूह की सचिव हैं, उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से मुझे हल्का बुखार के साथ सर में दर्द रहने के कारण मैंने घर वालों के सलाह पर कोरोना जांच करवाई थी रिपोर्ट पाजिटिव आया। तभी से सतर्क हो गई और बचाव के उपाय अपनाने लगे। इसके बाद थोड़ा घबराहट हुई थी,लेकिन स्वजन से लगातार हौसला मिल रहा था। घर पर भी एक सप्ताह तक आइसोलेट रहा। कोरोना से डरने की नहीं लड़ने की जरूरत है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सी एस पैकरा ने बताया कि कोरोना के शुरुआती दौर से ही लोगों की जांच में जुटे हैं। 4-5 दिन पहले उन्हें सर्दी खांसी के साथ बुखार आ रहा था, तो एंटीजन टेस्ट कराया। जिसका रिपोर्ट पाजिटिव आने पर होम आइसोलेट कर लिया।आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पाजिटिव आई। इसके बाद कोविड नियमों का पालन करते हुए दवा लेते रहे। किन्तु चार पांच दिन बीतने के बाद अचानक तेज बुखार के साथ सर में भयंकर दर्द होने से बेहोश हो कर गिर जाने से तुरंत 108 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया । जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.सी .एस .पैकरा के निर्देशन एवं डॉ ए एस चौहान, डॉ रवि सेन एवं महिला डॉ चंद्रकला वर्मा के कर्तव्यनिष्ठा एवं उनके सेवा भाव का प्रतिफल निकला कि मीना 15 दिनों में पूर्ण स्वस्थ होकर कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंची। स्वस्थ होने उपरांत मीना ने उन सभी डॉक्टरों, नर्सों एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को उनके सेवा भाव से अभिभूत होकर हार्दिक दिल से आभार प्रकट किये।

 

 

Share
पढ़ें   स्वतंत्रता दौड़ में शामिल हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा, बोले - राष्ट्र के प्रति प्रेम, आपसी सौहार्द, एकता और अखंडता को बढ़ावा देना स्वतंत्रता दौड़ का मुख्य उद्देश्य