वैक्सीन की अफवाह को दूर करने गांव के ही ‘कर्मा सेवा शक्ति’ समिति ने निकाली कलश यात्रा, ग्रामीणों ने रैली में शामिल होकर लगवाए वैक्सीन

Latest स्वास्थ्य विशेष

कन्हैया तिवारी की रिपोर्ट
गरियाबंद 28 मई 2021

बुद्दुपारा गाँव मे वैक्सीन के मामले में अफवाह को दूर करने के लिए गाँव मे ही कर्मा सेवा शक्ति कलश यात्रा सह वैक्सीन लगाओ जीवन बचाओ जन जागरण अभियान रैली निकाला गया ,लोगों को तहसील साहू समाज के द्वारा फरमान जारी किया गया कि वैक्सीन लगाओ जान बचाओ का नारा लगा कर जागरूक किया।

 

 

 


वैक्सीन को लेकर गांव में अनेक अफवाह फैली हुयी है इसे गाँव- गाँव में करेंगे जागरूक और अफवाह को खत्मकर समाज के लोगों में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष प्यारेलाल साहू ने कहा कि जागरूकता लाने देवभोग तहसील वैक्शीनेसन में बुध्दुपारा में सफलता के बाद अब देवभोग ब्लाक के साहू संघ ने एक अनोखा प्रयास किया और ये प्रयास मुंगझर , लाटापारा , जामगाँव , मैनपुर के डेंडुपदर , अमलीपदर , में भी किया है। साहू समाज के साहू संघ के द्वारा आयोजित कर ये बुध्दुपारा में सफल आयोजन किया गया। तीन दिनों तक लोगों को जागरूक करेगी । इस कार्य में तहसील संघ अध्यक्ष वर्चुअल बैठक में जब प्रदेश तक गाँव में घर घर जाकर पहले प्यारेलाल साहू , महासभा सदस्य होरीलाल साहू , अमृत साहू , पदाधिकारियों ने टीकाकरण को अफवाहों को दूर किया।

 

फिर नंदकिशोर साहू , सचिव अनिल साहू , सह सचिव संजय साहू , लेकर जानकारी ली तो समाज के वैक्सीनेशन कराने के लिये उपाध्यक्ष जशोदा साहू , सहसचिव हैमन साहू व गायत्री साहू आदि करीबन 60 फीसदी लोगों ने समझाया । अनिवायर्ता की बाध्यता ने कड़ी मेहनत की . वही साहू समाज के युवा वर्ग में संदीप , मिलाप वैक्सीनेशन नहीं कराने की बात से समाज के लोग टीकाकरण के श्रवण , सुशील व नोहर जागरूकता लाने में योगदान दिया । प्रदेश संघ के निर्देश लिये सहमत भी हो गये ।तहसील के बाद साहू समाज के तहसील साहूसंघ के अध्यक्ष प्यारेलालसाहू पहुँचकर वैक्सीनेशन के लिये सूचना दिया। इतना ही नहीं समाज इकाई ने कर्मा सेवा सप्ताह पर और महासभा के सदस्य होरीलाल जागरण का काम किये , फिर तैयार के खर्चे से टेंट लगाकर कोरोना ने समाज के प्रत्येक लोगों का साहू ने बताया समाज के पदाधिकारी लोगों का खुद रजिस्ट्रेशन करवाया ,गाइडलाइन का पालन भी करवाया । वैक्सीनेशन कराने का बीड़ा उठाया ,तीन दिनों तक समाज के लोगों के जब पचास से सत्तर लोग तैयार हो इस प्रकार एक दिन में पचास लोगो 3 झेरिया तहसील साहूसंघ ने इसका साथ साथ अन्य समाज के घरों तक गये तो स्वास्थ्य विभाग को इसकी वैक्सीनेशन करवाया गया। आपको बता दे कि बुध्दुपारा
में ही कुछ दिन पूर्व ही हर घर मे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन साहू समाज के द्वारा ये रैली निकाल कर जागरूक किये और गाँव मे कोरोना वैक्सिन लगाए जिसके साथ साथ 56 ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट भी किया गया जिसमे कोरोना निगेटिव पाया गया,साथ ही 70 लोगो ने टिका लगवाए , होरीलाल साहू ने बताया कि जैसे साहू समाज ने बुध्दुपारा गाँव जागरूकता के लिए रैली निकाली और वैक्सीन लगवाने में और कोरोना टेस्ट करवाने में सहयोग किया है उसके लिए गाँव के सभी लोगो को मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हु और आगे भी ऐसे ऐसे सहयोग की अपेक्षा रखने की बात कही ।

Share
पढ़ें   बजट पूर्व बैठक में छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने रखे राज्यहित के कई प्रस्ताव : एनसीआर की तर्ज पर स्टेट कैपिटल रीजन के विकास के लिए आर्थिक सहायता का किया आग्रह; राज्य में रेल नेटवर्क के विस्तार का रखा प्रस्ताव, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, टेक्सटाइल पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क के स्थापना का भी किया अनुरोध