लॉक डाउन : आज से छत्तीसगढ़ में होटल, क्लब और बार भी ओपन, 18 जिलों में दी गई छूट, प्रदेश में संडे टोटल लॉक, पढ़ें अनलॉक को लेकर जरूरी बातें

Exclusive Latest बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 01 जून 2021

छत्तीसगढ़ में अब कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे काफी कम होते जा रही है । इसको देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिया है कि 5 प्रतिशत से कम वाले जिलों में होटल और बार 1 जून से ओपन किये जायें । राज्य सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर कहा है कि पर्यटन स्थलों को अभी भी बंद रखा जाए ।  जिन जिलों में संक्रमण दर 5% से ज्यादा है जैसे रायगढ़, जांजगीर, सूरजपुर वहां पहले की तरह सख्ती जारी रहेगी। छूट फिलहाल 18 जिलों को मिलेगी क्योंकि इनमें या तो संक्रमण की दर 5% या उससे कम है। वहीं प्रदेश में पहले की तरह दुकानों को शाम 6 बजे के बाद खोलने की अनुमति नहीं होगी और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा जिन जिलों में 5% से कम कोरोना का संक्रमण दर है, वहां के लिए कुछ रियायतें जरूर दी हैं ।

 

 

 

एक तरफ केंद्र सरकार की तरफ से 30 जून तक लॉकडाउन की बात कही गई है, लेकिन राज्य सरकार की इस गाइडलाइन में लॉकडाउन को बढ़ा दिया है, लेकिन इसमें तारीख तय नहीं की गई है। आगे कोरोना संक्रमण के स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार फैसला लेगी। नई गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में संडे लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा सभी जिलों में धारा 144 अब भी लागू रहेगा ।

प्रदेश के वे जिले जिनमे संक्रमण दर 5% या उससे कम

नारायणपुर, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, राजनांदगांव और कांकेर जिलें में अभी संक्रमण की दर 2% है। काेरबा जिले में 3%, बिलासपुर, महासमुंद, रायपुर, बलाैदाबाजार, सरगुजा, सुकमा,बी जापुर, गाैरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में 4%, बलरामपुर, दंतेवाड़ा और जशपुर जिले में अभी 5% है।

पढ़ें   नालंदा परिसर बनेगा और भी भव्य : नालंदा परिसर निर्माण के लिए नगर निगम और एनटीपीसी के बीच 42.56 करोड़ के एमओए पर हुआ हस्ताक्षर, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी बोले : "नालंदा परिसर रायगढ़ शहर को एजुकेशन हब बनाने में साबित होगी मील का पत्थर"

सरकार ने अपनी गाइडलाइन में सख्ती से कहा है कि इन छूट के बावजूद लोगों को कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। वहीं सभी जिलों में व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी पर जोर देने की भी बात सरकार के आदेश में कही गई है। गाइडलाइन के मुताबिक रजिस्ट्री ऑफिस 5% से ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में भी सामान्य समय में खुल सकेंगे ।

Share