17 Apr 2025, Thu 11:54:35 AM
Breaking

एशिया की सबसे बड़ी नहर की हो रही है सफाई,सिपकोना माइनर दक्षिण पाटन के किसानों के लिए वरदान है-अशोक साहू

 

मुकेश सेन

 

पाटन 11 जून 2021

पाटन–एशिया के सबसे बड़े नहर का 15 वर्षों बाद हो रही है मजबूती एवं सफाई का कार्य का निरीक्षण करने जिला पंचायत दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू पहुंचे।उन्होंने रानितराई,असोगा, जरवाय एवं भंसूली में सिपकोना वितरक शाखा नहर में 2350 मीटर में हो रहे डिपाजिट मिट्टी का रिमोवल एवं बैको का मजबूती करण का कार्य का जायजा लिया।

विदित हो कि इस वितरक शाखा नहर में विगत कई वर्षों से सफाई ना होने से कंटीली झाड़ियां एवं कई जगहों पर कटाव हो गया है,जिससे पानी निर्धारित जगह पर पहुंचने में काफी विलम्ब होता था।
माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की मांग एवं जल की उपलब्धता के लिए अनेकों प्रयास लगातार कर रहे है। क्षेत्र के किसान एवं जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री जी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
दिनेश साहू सभापति जप,रमन टिकरिहा सभापति जप, डॉ के के साहू,तेजराम सिन्हा,कमलेश साहू,नारद साहू,माधो राम सिन्हा,
पवन, रामा,दयालु,शिवकुमार साहू,सोहन जोशी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   नौकरी छूटने पर ईपीएफओ से 75% राशि तुरंत निकालने की सुविधा : दो माह बेरोजगारी पर पूरी राशि का प्रावधान, सेवानिवृत्ति से एक साल पहले तक 90% फंड निकासी और टैक्स लाभ के साथ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई आसान

 

 

 

 

 

You Missed