27 Apr 2025, Sun
Breaking

अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त : यहां की सरपंच के खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव हुआ ध्वस्त, यथावत सरपंच बने रहेंगी भारती जांगड़े

मुकेश सेन

पाटन 16 जून 2021

 

 

रूही सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव हुआ ध्वस्त,यथावत सरपंच बनी रहेंगी भारती जांगड़े

पाटन- तहसील पाटन के चर्चित गांवरूही ,जहां के सरपंच भारती जांगड़े के ऊपर पंचों द्वारा पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 21 के तहत लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा करने सम्मिलन आयोजित किया गया। पीठासीन अधिकारी नायाब तहसीलदार टिकेश्वर साहू द्वारा दोपहर 12 बजे से कार्यवाही शुरू की गई।
पंचायत भवन में सरपंच पहले से उपस्थित हो चुकी थी। जबकि 12 एक एक साथ पहुंचे। पीठासीन अधिकारी द्वारा कार्यवाही की पूरी शेड्यूल पंचायत भवन के बाहर चस्पा करवा दी गई थी। अविश्वास प्रस्ताव पर सामान्य चर्चा की गई।उसके बाद सरपंच द्वारा आरोप पत्र का जवाब दिया गया। जिसके पश्चात मतदान की गई।


रूही सरपंच के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पारित करने 11 मत की जरूरत थी। लेकिन 9 मत ही पड़े। एक वोट रिजेक्ट हुआ। पक्ष में 4 मत मिला। इस तरफ रूही सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया। भारती जांगड़े सरपंच पद पर बने रहेंगी। विश्वास मत हासिल करने के बाद ग्रामीणों ने विजयी जुलूस निकालकर खुशी का इजहार किया।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी इस दौरान पंचायत भवन के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। स्थिति को देखते हुए बाहर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। एसडीओपी आकाश राव गिरपुन्जे, पाटन थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

सरपंच के खिलाफ पंचो द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त होने पर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य मोनु साहू ने कहा भारती जांगड़े पाटन क्षेत्र के सबसे कम उम्र की सरपंच में से एक है। उन्हें राज्यपाल द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नही था। सच्चाई की जीत हुई है।

पढ़ें   बलौदाबाजार जिले में स्कूली छात्राओं पर गंदी नजर रखने वाला शिक्षक गिरफ्तार VIDEO : छात्राओं के शरीर पर गंदी सोच के साथ फेरता था हाथ, मोबाइल से दूसरी लड़कियों की दिखाता था तस्वीर

 

तहसील सतनामी समाज के संरक्षक शीतकरन महिलवार ने कहा कि भय भ्रष्टाचार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हुआ है। जब -जब अन्याय और अत्याचार बढ़ती है तब आदि शक्ति रक्षा करती है। रूही में भारती जांगड़े अन्याय के खिलाफ लड़ने ग्रामीणों के साथ खड़ी है।
तहसील सतनामी समाज द्वारा समाजिक समसरता बनाये रखने पूर्व सरपंच सुरेश सिंगौर एवं लवकुश चन्द्राकर द्वारा सहयोग करने पर तहसील सतनामी समाज द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मौके पर शितकरण महिलवार संरक्षक तहसील सतनामी समाज पाटन, रामा कुर्रे युवा अध्यक्ष तहसील सतनामी समाज पाटन, पूर्व सरपंच सुरेश सिंगौर, पूर्व सरपंच ईश्वरी सिंगौर,लवकुश चंद्राकर, रामानंद वर्मा, द्वारका कौशिक,भोला सिगौर, परमात्मा जागडे, तेजस्वी सिगौर, कली जागड़े, राजकुमार गायकवाड, सुरेंद्र सिंगौर,अजय चंद्राकर, चेतन सिगौर,नारायण पटेल, संतोष सिगौर,रवि जांगड़े,महेश जांगड़े, गिरीश जांगड़े, सागर जांगड़े, लाला जोशी, दिनेश टंडन महासचिव तहसील सतनामी समाज पाटन, दिलीप टंडन, कमलेश जोशी, अश्वनी कुर्रे, कौशल रात्रे, कामेश बंजारे, पूरण माहेश्वरी सहित अन्य उपस्थित थे।

 

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed