15 May 2025, Thu
Breaking

एकलव्य आवेदन : एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी भी कर सकेंगे आवेदन , इस तारीख तक कर सकते हो आवेदन

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी 18 जून 2021

 

धमतरी- एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आगामी 15 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आवेदन अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थी 26 जून तक जमा कर सकेंगे। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने सभी आश्रम अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे अपनी-अपनी संस्थाओं में कक्षा पांचवीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को उक्त प्रवेश परीक्षा में अनिवार्य रूप से सम्मिलित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आवेदन पत्र के साथ कक्षा पांचवी उत्तीर्ण की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करने के भी निर्देश दिए हैं।

Share
पढ़ें   गांधी ग्राम कुलगांव में रेशम के धागों के जरिए पिरोएंगी तरक्की के सूत्र, CM भूपेश बघेल ने किया कोसा धागाकरण यूनिट का लोकार्पण

 

 

 

 

 

You Missed