भारत के तेज धावक और गोल्ड मेडलिस्ट रहे मिल्खा सिंह के निधन पर सांसद विजय बघेल ने की श्रद्धांजलि अर्पित

Latest

 

मुकेश सेन

 

 

 

पाटन 19 जून 2021

भिलाई–दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने मिल्खा सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पद्मश्री, देश की धरोहर राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतने वाले मिल्खा सिंह के निधन से भारत मां ने अपना एक अनमोल रतन खो दिया हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है मैं भगवान यह प्रार्थना करता हूं कि अगर पुनर्जन्म सत्य है तो मिल्खा सिंह को भारत मां की धरा में एक बार फिर से उन्हें जीवन प्रदान करे मिल्खा सिंह शुरुआती दौर में अपने आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद भारत को अनेकों पदक दिलाया 1958 के कामनवेल्थ गेम्स में मिल्खा सिंह ने गोल्ड मेडल जीता आजाद भारत को गोल्ड मेडल दिलाया 1960 के रोम ओलंपिक में 0.1 सेकंड से पदक से चूक गए इस हार का उन्हें हमेशा गम रहा 1960 के पाकिस्तान के इंटरनेशनल एथलीट में उन्होंने पाकिस्तान के सबसे तेज धावक अब्दुल खालिक को उन्हीं के देश में हराया उस समय वहां के तत्कालीन राष्ट्रपति अयूब खान ने उन्हें फ्लाइंग सिख का नाम दिया अयूब खान ने कहा कि आज तुम दौड़े नहीं उड़े हो वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन ने कहा कि उनके नाम से फिल्म बनी है मगर उन्होंने इसका कोई शुल्क नहीं लिया केवल 1 रुपए लेकर आगे आने वाली पीढ़ी को या मैसेज दिया कि केवल पैसे के लिए ही काम ना करें अपने देश के लिए भी काम करें उन्होंने कहा कि उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती यह भारत के लिए अपूर्ण क्षति है शोक सभा में भाजपा जिला महामंत्री शंकर लाल देवांगन ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने कहा कि मिल्खा सिंह भारत के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में सदैव उनका नाम दर्ज रहेगा वह हमेशा हर भारतीयों के दिलों में बसते रहेंगे निशु पांडेय ने कहाँ की फ़िल्म के माध्यम से मिल्खा सिंह का नाम आज भारत देश के बच्चे बच्चे के जबान पर है निशु पांडेय ने भाग मिल्खा भाग के निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा जी को धन्यवाद देते हुए कहाँ की इन्होंने देशभक्ति का जस्बा देश के जन जन तक पहुचाने में बहुत मदद की और मिल्खा सिंह को हर घर तक पहुँचाया l शोक सभा में प्रमुख रूप से भिलाई विधायक विद्या रतन भसीन भाजपा जिला महामंत्री भिलाई शंकर लाल देवांगन सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह शारदा गुप्ता ,करमजीत सिंह उज्जवल दत्ता राजीव चौबे रतन सिंह धर्मेंद्र सिंह निशुपांडे हरिशंकर चतुर्वेदी, राजेश सिंह शिवशंकर यादव श्रीनिवास मिश्रा ,हंसराज पटेल, बॉबी परमजीत सिंह खिलेश वर्मा, दानेश्वर राव सीपी सिंह खूबचंद वर्मा विनोद उपाध्याय राहुल साहू पुर्व पार्षद दीपक रवाना भागचंद जैन संजय साहू शिवाजी राजेश गुप्ता सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   डिप्टी CM विजय शर्मा ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष का किया लोकार्पण, कहा - “यह विद्यालय उन्हें अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करेगा और उनके उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा।”