11 Apr 2025, Fri 3:24:50 AM
Breaking

त्रिवेणी साहू को मिला गोल्ड मेडल, हेमचंद विश्विविद्यालय दुर्ग के2017-18 के प्रावीण्य सूची में बनाई थी जगह

मुकेश सेन 

पाटन 19 जून 2021

 

पाटन–शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन की छात्रा त्रिवेणी साहू ने शिक्षण सत्र 2017-18 में बी. ए. (कला संकाय) की परीक्षा में हेमचन्द्र यादव विश्वविद्यालय में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया था,जिसका स्वर्ण पदक वितरण समारोह कोरोना महामारी की वजह से 05/04/21 को ऑनलाइन तरीका से आयोजित हुआ था , जिसकी मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल महोदया अनुसुइया उइके ,उच्च शिक्षा मन्त्री उमेश पटेल , उच्च शिक्षा सचिव धनजंय देवांगन , दुर्ग यूनिवर्सिटी की कुलपति महोदय माननीय अरुणा पलटा ,दुर्ग यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ सी. एल. देवांगन थे । ततपश्चात लाकडाउन के हटने के बाद हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति अरुणा पल्टा द्वारा सादे समारोह में त्रिवेणी साहू को गोल्ड मेडल के साथ पांच हजार रुपये नगद प्रदान किया गया, इस अवसर पर शासकीय चंदूलाल चंद्राकर कला व विज्ञान महाविद्यालय पाटन के प्रिंसिपल शोभा श्रीवास्तव, सहित प्राध्यापक गण ने त्रिवेणी को बधाई दी है।

 

 

बचपन से ही मेधावी रही त्रिवेणी

गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली त्रिवेणी साहू बचपन से ही मेधावी रही और हर परीक्षा में अपनी श्रेष्ठता साबित किया, साथ ही सामान्य कक्षाओं में भी वे प्रथम,द्वितीय स्थान अर्जित करती रही

गरीबी से डटकर मुकाबला, पांच बहने, संघर्ष भरी कहानी रही

त्रिवेणी साहू ने बचपन से ही मेधावी रही परंतु गरीबी से डटकर मुकाबला किया और पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी पांच बहने होने के बावजूद पढ़ाई को निरंतर जारी रखा

त्रिवेणी समाज सेवा में भी अव्वल

त्रिवेणी साहू ने पढ़ाई के साथ साथ समाजिक गतिविधियों में भी शामिल रहती है वे समाज सेवा में भी आगे रहती है, संकल्प प्रयास संगठन से जुड़ कर जनसेवा कर रही है।

पढ़ें   कृषि अवसंरचना कोष के विस्तार को मिली स्वीकृति, CM विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री के प्रति जताया आभार

आगे चलकर शिक्षिका बनना चाहती है त्रिवेणी

त्रिवेणी साहू गोल्ड मेडल जीता है, खुद ऊक छात्र है,लेकिन वे आगे चलकर बच्चों को शिक्षित बनाना
चाहती है और बड़े होकर वे एक शिक्षक की बनने की ख्वाहिश रखती है।

Share

 

 

 

 

 

You Missed