खोमन साहू
रायपुर 2 जुलाई 2021
पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ की ओर से पूर्व सैनिक रवि साहू अध्यक्ष जिला कांकेर इकाई एवं अन्य पूर्व सैनिकों ने 30 जून 2021 को आर्डनेंस कोर आर्मी में 30 साल सेवा करके वापस अपनी जन्मभूमि पर लौटे जिला बालोद झलमला निवासी सूबेदार नरेश साहू का स्वागत एवं सम्मान स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में 1 जुलाई 2021 को किया गया। पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ इस प्रकार सेवानिवृत्त सैनिकों, शहीद सैनिकों, वीर नारियों एवं समस्त सैनिकों का सम्मान हमेशा करते रहते हैं तथा पूर्व सैनिकों के हित के लिए हमेशा तत्पर छत्तीसगढ़ का एकमात्र पूर्व सैनिक संगठन है जोकि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद से संबंध है। इस सम्मान समारोह में सूबेदार नरेश कुमार साहू ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ को कोटि-कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया है। उक्त जानकारी पूर्व सैनिक सेवा परिषद छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी पूर्व सैनिक योगेश साहू ने दी है।