दिलीप कुमार का निधन : बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार का निधन, 98 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Exclusive Latest बड़ी ख़बर मनोरंजन

प्रमोद मिश्रा

मुंबई, 07 जुलाई 2021

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का निधन हो गया है ।वो 98 साल के थे ।आज सुबह 7.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली । दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत के चलते एक बार फिर 29 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।

 

 

दिलीप कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे

दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद युसूफ खान था. उनका जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. उन्हें हिंदी सिनेमा में The First Khan के नाम से जाना जाता है. हिंदी सिनेमा में मेथड एक्टिंग का क्रेडिट उन्हें ही जाता है ।

दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था । करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960), Gunga Jamuna (1961), Ram Aur Shyam (1967) जैसी फिल्मों में नज़र आए ।

1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया 

उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की । इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फिल्म किला (Qila) थी जो 1998 में रिलीज हुई ।

Share
पढ़ें   डिप्टी CM विजय शर्मा ने वनांचल क्षेत्रों का किया सघन दौरा : क्षेत्र विकास के लिए सौगातों की लगाई झड़ी; चार ग्रामों के विकास के लिए 80 लाख रूपए की घोषणा की