छत्तीसगढ़ में हर गांव में रामायण गायन : हर गांव में रामायण मंडली के विजेता को मिलेंगे 5 हज़ार, राज्य स्तरीय मानस गायन प्रतियोगिता के विजेता को मिलेगा 5 लाख रुपये का पुरस्कार, पढ़िये ये जरूरी खबर

Exclusive आस्था छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 07 जुलाई 2021

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार अब भगवान श्री रामगमन वन पथ के बाद राज्य के हर गांव में रामायण के प्रति लोगों का जुड़ाव बढ़ाने के लिए रामायण गायन प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रही है । हर गांव के रामायण मंडली को सरकार 5-5 हज़ार रुपये की राशि भी देगी जिससे समिति वाद्य यंत्र ले सकेगी । सरकार ने प्रदेश के गांव -गांव में मानस गायन मंडलियों के बीच प्रतियोगिता कराने की घोषणा की है।

 

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया, यह मानस मंडली प्रोत्साहन योजना 2021 होगी। इसके तहत ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर पंजीकृत रामायण मंडलियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रामायण मंडलियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाली 12 हजार मंडलियों में से प्रत्येक को 5 हजार रुपए मिलेंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता 146 मंडलियों को 10 हजार और जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाली 28 रामायण मंडलियों को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाली मानस मंडली को 5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा। दूसरे स्थान पर रही मंडली 3 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर आई मंडली को 2 लाख रुपए नकद पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले वर्ष शिवरी नारायण में मानस गान से जुड़े एक आयोजन में हर साल राज्य स्तरीय रामायण महोत्सव कराने की घोषणा की थी। यह प्रतियोगिता भी उसी महोत्सव की परिकल्पना का हिस्सा है।

पढ़ें   हाईकोर्ट का फैसला : आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व CM के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह और उनकी पत्नी को हाईकोर्ट से राहत,हाईकोर्ट ने कहा - 6 सितंबर तक उचित जवाब नहीं दिया, तो उचित आदेश देंगे

सभी पंजीकृत मंडलियों को आर्थिक सहायता मिलेगी

अधिकारियों ने बताया, संस्कृति विभाग के चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत लगभग 7 हजार रामायण मंडलियों को वाद्ययंत्र क्रय करने के लिए 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। होनहार युवा कलाकारों के लिए छात्रवृत्ति योजना भी शुरू होगी। इसके तहत प्रतिवर्ष 101 युवा कलाकारों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। गुरू शिष्य परम्परा के अंतर्गत 56 चयनित प्रशिक्षार्थियों को प्रतिमाह पांच हजार रुपए, स्कूल शिक्षा के लिए चयनित 30 छात्रों को प्रतिमाह 8 हजार रुपए तथा उच्च शिक्षा के लिए चयनित 15 छात्रों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी ।

Share