प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 07 जुलाई 2021
छत्तीसगढ़ में सरकार अब मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रही है । संसदीय सचिव और कांग्रेस प्रवक्ता शकुंतला साहू ने कहा की हमारी सरकार जब से बनी है तब से ही हमारी सरकार भगवान श्रीराम के पद चिन्हों पर चलकर कार्य कर रहीं है । प्रवक्ता शकुंतला साहू ने कहा कि पहले हमारी सरकार ने भगवान श्री राम के पग छत्तीसगढ़ में जिन-जिन स्थानों पर पड़े उन जगहों पर राम गमन वन पथ के माध्यम से सभी जगहों का सौंदर्यीकरण करा रही है, अब ऐसे सभी जगहों पर जहां भगवान श्री राम के पग पड़े है उन जगहों में विद्युत, पानी, सड़कों की उचित व्यवस्था हो जायेगी । संसदीय सचिव और कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने कहा कि मैं भी भाग्यशाली हूँ कि मुझे भी ऐसी विधानसभा का नेतृत्व करने मिला रहा है जहां भगवान श्री राम के पुत्र लव और कुश की जन्मस्थली थी। शकुंतला साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भगवान श्री राम और रामायण के प्रति श्रद्धा अगाध है। कांग्रेस के सरकार में आने के बाद भगवान राम से जुड़े प्रतीकाें का सांस्कृतिक पहचान के तौर पर प्रोत्साहन बढ़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार राम वन गमन पथ परियोजना लेकर आई। अब सरकार ने यहां के गांव-गांव में प्रचलित मानस गायन मंडलियों के बीच प्रतियोगिता कराने की घोषणा की है।
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया, राज्य में मानस मंडली प्रोत्साहन योजना 2021 होगी। इसके तहत ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर पंजीकृत रामायण मंडलियों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रामायण मंडलियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर प्रथम स्थान पर आने वाली 12 हजार मंडलियों में से प्रत्येक को 5 हजार रुपए मिलेंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता की विजेता 146 मंडलियों को 10 हजार और जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाली 28 रामायण मंडलियों को 50 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाली मानस मंडली को 5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा। दूसरे स्थान पर रही मंडली 3 लाख रुपए और तीसरे स्थान पर आई मंडली को 2 लाख रुपए नकद पुरस्कार के तौर पर दिए जाएंगे। बताया जा रहा है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले वर्ष शिवरी नारायण में मानस गान से जुड़े एक आयोजन में हर साल राज्य स्तरीय रामायण महोत्सव कराने की घोषणा की थी। यह प्रतियोगिता भी उसी महोत्सव की परिकल्पना का हिस्सा है।
सभी पंजीकृत मंडलियों को आर्थिक सहायता मिलेगी
संस्कृति विभाग के चिन्हारी पोर्टल में पंजीकृत लगभग 7 हजार रामायण मंडलियों को वाद्ययंत्र क्रय करने के लिए 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। होनहार युवा कलाकारों के लिए छात्रवृत्ति योजना भी शुरू होगी। इसके तहत प्रतिवर्ष 101 युवा कलाकारों को छात्रवृत्ति दी जाएगी। गुरू शिष्य परम्परा के अंतर्गत 56 चयनित प्रशिक्षार्थियों को प्रतिमाह पांच हजार रुपए, स्कूल शिक्षा के लिए चयनित 30 छात्रों को प्रतिमाह 8 हजार रुपए तथा उच्च शिक्षा के लिए चयनित 15 छात्रों को प्रतिमाह 10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी ।