आंदोलन की चेतावनी : जिला महामंत्री युवा नेता खम्हन ताम्रकार ने दी है उग्र आंदोलन की चेतावनी, कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा है ज्ञापन

Latest

 

गिरीश शर्मा
 गंडई खैरागढ़ 7 जुलाई 2021

 

 

 

 

खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत के गंडई में गोबर खरीदी बन्द के विरोध में आज किसान और गौ पालको ने किसान मोर्चा के जिला महामंत्री युवा नेता खम्हन ताम्रकर के नेतृत्व में तहसीलदार गंडई को कलेक्टर राजनांदगांव के नाम ज्ञापन सौंपा है। किसानों के तरफ से बात करते हुए खम्हन ताम्रकार ने कहा कि गंडई में 10 मई से गोबर खरीदी बन्द है, जहाँ एक ओर छ.ग. सरकार गोधन न्याय योजना के माध्यम से किसानों को गोबर खरीदी के माध्यम आर्थिक रूप से मजबूत करने की बात करती है और दूसरे ओर गंडई जैसे जगह में जहाँ 180 पंजीकृत किसान गोबर बेच कर आर्थिक लाभ ले रहे थे वहाँ गोबर खरीदी बन्द है। कही न कही यह सरकार की नाकामी है सरकार की महती योजना आज धरातल में दम तोड़ चुकी है।। उन्होने आगे कहा कि सोमवार 12 जुलाई तक अगर गंडई केंद्र में गोबर खरीदी प्रारम्भ नही होता तो मंगलवार 13 जुलाई को किसानों के साथ मिलकर किसान मोर्चा और मंडल भाजपा गंडई उग्र प्रदर्शन करेगी। साथ मे मण्डल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, वरिष्ठ नेता राकेश ताम्रकर, विक्की अग्रवाल, महामंत्री टूम्मन साहू, गौ पालक व किसान संजय राजपूत कोपेभटा, भूपेंद्र यादव, आत्मा राम, संजय यादव, राजू यादव, उदय राम, भिखारी राम, नंदलाल, बांकेलाल, विनोद यादव, विजय यादव, रामायण यादव, रामकृपाल , सुखराम , नरोत्तम यादव, हेमलाल यादव, खेलावन देवनागन,संतु देवनागन, राजकुमार, धेलूराम,शशि यादव, गोविंद यादव गौ पालक और किसान भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

Share
पढ़ें   राजनीति : कांग्रेस के बयान पर बीजेपी का पलटवार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले : "प्रधानमंत्री और स्मृति ईरानी को वापिस बुलाने का कांग्रेस का बयान हास्यास्पद, क्योंकि उन्हें जनता ने चुना है"