10 Apr 2025, Thu 11:31:19 PM
Breaking

CG ब्रेकिंग नक्सली हमला : पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में ITBP का एक जवान शहीद, विधायक के काफिले पर हमले की फिराक में थे नक्सली

प्रमोद मिश्रा

नारायणपुर, 20 जुलाई 2021

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक बार नक्सली हमले की घटना सामने आई है । बताया जा रहा है कि विधायक के काफिले पर नक्सली हमले की फिराक में थे । नक्सली और पुलिस मुठभेड़ में एक ITBP का जवान भी शहीद हो गया है । मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान जख्मी हो गया। घटना दुर्ग कोंदल इलाके की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक विधायक के लिए लगी ROP के जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया है, जिसमें आईटीबीपी का जवान शहीद हो गया।

 

घटना आमादई और शिव मंदिर के बीच मुख्य मार्ग की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक आज नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप दौरे पर ओरछा जा रहे थे। विधायक के काफिले के लिए अलग-अलग कैंपों से ROP लगायी गयी थी, इसी दौरान ROP के लिए लगे ITBP के जवान पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक जिस जगह पर ये हमला हुआ, वो मेन रोड है। उस रास्ते से कुछ ही मिनटों पहले विधायक का काफिला रवाना हुआ था। आशंका है कि नक्सली विधायक को भी निशाने बनाने की फिराक में थे।

इस हमले में एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान का नाम शिवकुमार मीणा बताया जा रहा है। शिवकुमार मीणा ITBP 45 बटालियन का जवान है ।

Share
पढ़ें   कवि सम्मेलन : कसडोल विधानसभा के परसदा में ‘नवोदित हिंदी कवि सम्मेलन’ का आयोजन आज, प्रदेशभर से जुटेंगे कवि

 

 

 

 

 

You Missed