प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 23 जुलाई 2021
कहते है कि लालच में इंसान आ जाये तो कभी कभी यही लालच उसके लिए बहुत बड़ा घाटे का सौदा हो जाता है , कुछ ऐसा ही हुआ रायपुर के अकाउंटेंट के साथ । दरअसल कुछ वर्ष पहले जब बतौर अकाउंटेंट आरोपी ने जून के महीने में डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलिजेंस DRI की टीम ने पहले कोलकाता समेत कुछ जगह स्टील और संगमरमर कारोबारियों के यहां छापे मारे थे तो 6 करोड़ रुपये गद्दे में मिले थे, इसी लालच ने अकाउंटेंट के आरोपी बना दिया ।
रायपुर पुलिस ने गुरुवार को 8 डकैतों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने अपने कारोबारियों और प्राइवेट फंड मैनेजरों को लूटने की साजिश रची थी, लेकिन अपनी पहली ही कोशिश में नाकाम रहे। गैंग का मास्टर माइंड पेशे से अकाउंटेंट है। रुपयों की लालच में अपने ही पुराने साथी के घर डकैती डालने के लिए उसने दोस्तों और मामा को साथ लिया। पुलिस को पता चला कि इन डकैतों का आमानाका इलाके में भी एक कारोबारी को लूटने का प्लान था।
जब गद्दे के नीचे मिले 6 करोड़, तो लालच में बना लिया लूट का प्लान
दरअसल जून के महीने में डायरेक्टर रेवेन्यू इंटेलिजेंस DRI की टीम ने पहले कोलकाता समेत कुछ जगह स्टील और संगमरमर कारोबारियों के यहां छापे मारे थे। वहां से मिले इनपुट पर ओडिशा में और फिर रायपुर और रायगढ़ में छापे पड़े। टीम ने रायपुर के गायत्री नगर स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले विकास के घर भी दबिश दी। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान बेड पर पड़े गद्दे के नीचे से नोटों के बंडल निकले। विकास के ऑफिस से 1 करोड़ और घर से 5 करोड़ रुपए मिले थे। इस मामले में अब भी जांच जारी है ।
छापे से दिखे पैसे ने अकाउंटेंट की खराब की नीयत
इस खबर के बाहर आते ही विकास के साथ उसी कंपनी में अकाउंटेंट का काम करने वाले अमित निराला की नियत बिगड़ गई। उसने 2 महीने पहले कंपनी की नौकरी छोड़कर एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी में काम करने लगा। इसी के साथ विकास के घर पर डकैती की प्लानिंग शुरू कर दी। विकास के पास हमेशा कंपनी के रुपए होते हैं, इस बात की पक्की खबर अमित को थी। उसने लूट के बारे में अपने मामा होलिका चेलक को बताया। दोनों ने इसके बाद विकास पर नजर रखनी शुरू की।
इलेक्ट्रीशियन बनकर घर में घुसे, पर फ्लॉप रहा प्लान
बुधवार को डाका डालने अमित निराला के साथी दिनेश कुमार वर्मा, विशाल वर्मा, मामा होलिका चेलक और इसका साथी अनिल कोरचे गायत्री नगर के अपार्टमेंट में पहुंचे। दिनेश और विशाल इलेक्ट्रीशियन बनकर अपार्टमेंट में दाखिल हुए। विशाल ने चाकू हाथ में लिया था। नजर पड़ते ही विकास की पत्नी अंजली ने दोनों युवकों को घर में घुसने नहीं दिया। धक्का-मुक्की करने लगी। विशाल के हाथ से चाकू गिर गया वो भागने लगा, लेकिन लोगों की मदद से पकड़ा गया। हंगामा होता देख बाहर खड़े होलिका और अनिल भाग चुके थे ।