प्रमोद मिश्रा
रायपुर, 28 जुलाई 2021
छत्तीसगढ़ के मानसून सत्र के तीसरे दिन बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने जिले में आबकारी विभाग के जिला अधिकारी अधिकारी द्वारा जिले में शराब का अवैध कारोबार जोर शोर से चलाने का मामला सदन में उठाया । विधायक प्रमोद शर्मा ने सदन में कहा कि जिले में शराब की अवैध बिक्री जोर शोर से चल रही है, जिले में शराब कोचियों को घर पहुँचाकर शराब दी जा रही है । प्रमोद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि शराब कोचियों को उधारी में शराब दी जा रहीं है । विधायक प्रमोद शर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी आशीष कोसम के ऊपर तत्काल कार्रवाई करने की मांग जिले के प्रभारी मंत्री के साथ आबकारी मंत्री और सीएम से की है ।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठाया सवाल
विधायक प्रमोद शर्मा ने सदन में कहा कि पुलिस भी जब आम लोगों को शराब के मामले में पकड़ती है तो बहुत गलत और दर्दनाक व्यवाहर करती है लेकिन शराब कोचियों पर न तो पुलिस और न ही आबकारी अधिकारी करते है । विधायक ने तुरंत ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है ।
आंदोलन भी कर चुके विधायक
विधायक प्रमोद शर्मा इस मुद्दे पर बलौदाबाजार में आंदोलन के साथ कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी कर चुके है लेकिन अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं होने से प्रमोद मिश्रा नाराज आये ।