2 Apr 2025, Wed 3:26:23 AM
Breaking

BJP सांसद ने राजनीति को कहा ‘अलविदा’ : बीजेपी के सांसद ने राजनीति को कहा बाय- बाय, सांसद बोले : “समाज सेवा के लिए आया था”

प्रमोद मिश्रा

नई दिल्ली, 31 जुलाई 2021

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल के बड़े चेहरे मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को कहा अलविदा कह दिया है । बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया और पोस्ट कर लिखा कि समाज सेवा के लिए राजनीति में आया था लेकिन राजनीति में न रहकर भी समाज सेवा किया जा सकता है इसलिए अब राजनीति को अलविदा कह रहा हूँ । आपको बताते चले कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में असवाल से सांसद बाबुल सुप्रियो को बड़ा चेहरा मानते बीजेपी चुनाव लड़ी थी लेकिन बीजेपी को विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार मिली थी उसके बाद बाबुल सुप्रियो को केंद्रीय मंत्री के पद से हटा दिया गया था । बाबुल सुप्रियो ने हार के बाद कहा था कि हर की में जिम्मेदारी लेक्ट हु लेकिन इस हार के लिए सिर्फ में ही जिम्मेदार नहीं हूं ।

 

https://www.facebook.com/195086033867546/posts/4344085975634177/

Share
पढ़ें   हड़ताल पर गए संविदा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तीन दिवस के भीतर कार्य पर लौटने के आदेश, अधिकारी/कर्मचारी के कार्य पर उपस्थित नहीं होने पर एस्मा अन्तर्गत होगी कार्यवाई

 

 

 

 

 

You Missed