भूपेश टांडिया
रायपुर 6 अगस्त 2021
छत्तीसगढ़ में प्रदेश सरकार ने घरेलू बिजली बिल के दरों में 8% की वृद्धि कर दी है जिसको लेकर शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने डंगनिया स्थित बिजली ऑफिस का घेराव किया।
शिवसेना प्रवक्ता और युवा नेता हिमांशु शर्मा ने बताया की पिछले 15 सालों बीजेपी की सरकार थी उन्होंने भी प्रदेश की आम जनता से बिजली बिल के रूप में लूट मचा रखा था, और वही रीती को यह सरकार भी अपना रही है।
बिजली बिल बढ़ोतरी केवल घरेलू बिजली का बिल बढ़ेगा जिसमें कारोबारियों से किसी भी प्रकार का बिजली के बिल में वृद्धि नहीं किया गया है इसके साथ ही विद्युत अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
यह चिंता का विषय है और उन्होंने आगे कहा कि अगर इस सांकेतिक प्रदर्शन के बाद अगर प्रदेश सरकार बिजली बिल में कटौती नहीं करती है तो आगामी में और भी उग्र आंदोलन की उन्होंने बात कही है।