जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने किया गंडई क्षेत्र का दौरा, ग्राम वासियों ने किया उनका भव्य स्वागत, 3 लाख रुपये का दिया सौगात

Latest छत्तीसगढ़ राजनीति

गिरीश बिट्टू शर्मा
गंडई खैरागढ़ 7 अगस्त

राजनांदगांव। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने आज गंडई क्षेत्र में सघन दौरा किया जिसके अंतर्गत ग्राम बूढ़ासागर में गांव वालों ने विक्रांत सिंह की आने की खुशी में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें ग्रामवासियों द्वारा पुष्प हार पहनाकर विक्रांत सिंह का स्वागत किया उक्त कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासीयों द्वारा विक्रांत सिंह से कबीर कुटी भवन के लिए मांग रखी गई।
ग्रामीण की मांग को स्वीकार करते हुए सिंह ने जि.पांचा. निधि से कबीर कुटी भवन के लिए 3 लाख रूपये देने की घोषणा किये। इस दौरान समस्त ग्रामवासीयो का उत्साह अपने चरम पर था ।

 

 


साथ ही सिंह ने ग्राम के प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया और बच्चो से बात चीत की। साथ ही दौरे के दौरान ग्राम कालेगोंदी में शोकाकुल परिवार स्वर्गीय गुलापी जंघेल के लड़के जगननाथ के परिवार से मिले इसी दौरान ग्राम छीराहीडीह में भाजपा के कार्यकर्ता हमेश यदु जी के नवजात शिशु को आशीर्वाद देने पहुंचे इस दौरान गंडई के अनिल अग्रवाल जिला भाजपा मंत्री, राकेश ठाकुर जिला भाजपा कार्य समिति सदस्य,आनंद सिन्हा पूर्व जनपद अध्यक्ष, भीखू हिरवानी जिला किसान मोर्चा सदस्य, लीलाराम साहू मंडल उपाध्यक्ष, राकेश जैसवाल संक्रिय नेता, केशव साहू युवा मोर्चा अध्यक्ष, प्रिया तिवारी जिला भाजपा मंत्री, उमा चौबे महिला मोर्चा अध्यक्ष, रामावतार साहू भाजप पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष, बबलू श्रीवास, राकेश टंडन, विकी कुर्रे जिला विशेष आमंत्रित सदस्य, अमित मोटवानी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, , भानुप्रताप साहू मंडल किसान मोर्चा मंत्री, फलित राम साहू मुकेश साहू राधू पटेल, सुखरजी निर्मलकर, कृष्णा मानिकपुरी, लिकेश साहू, राकेश यादव भाजपा it cell सोशल मीडिया प्रभारी साथ मे उपस्थित थे पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्य साथ ही ग्रामीण जान बैशाखू पटेल, जाएत पटेल सरपंच, ओमकार जंघेल, सुखीराम, लेखन, नारायण, गणेश, उत्तम जंघेल, राजकुमार जीतू राम अनुराम तिहरु , पुष्कंत रूपेंद्र उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   महिला स्वसहायता समूह के लिए खुशखबरी : तीजा पोरा के मौके पर CM बघेल ने की महिला स्वसहायता समूह के लिए बड़ी घोषणा... इतने करोड़ रुपये की कर्जमाफी का किया घोषणा