11 Apr 2025, Fri 3:24:50 AM
Breaking

‘बैरी साजन’ छत्तीसगढ़ी गाने का ट्रेलर और चैनल हुआ लॉन्च…आशीष तन्हा द्वारा गीत, संगीत व निर्देशन से सजा यह पहला एलबम

भूपेश टांडिया

रायपुर 11 अगस्त 2021

 

प्रदेश के लोकप्रिय युवा शायर आशीष राज सिंघानिया द्वारा स्थापित नवीन फिल्म निर्माण हाऊस ए आर एस प्रोडक्शंस की लॉन्चिंग व चैनल के अंर्तगत पहला एलबम बैरी साजन 15 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है, प्रथम म्यूजिक वीडियो बैरी साजन का पोस्टर व ट्रेलर का विमोचन प्रेस क्लब रायपुर में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर विशेष रूप से सुप्रसिद्ध सूफी गायक पद्मश्री भारती बंधु, राज्य युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमलचंद्र भंजदेव, छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल व रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामु आंबेडरे उपस्थित रहे। युवा फिल्मकार आशीष तन्हा के गीत, संगीत व निर्देशन से सजे इस बिल्कुल पहले एलबम बैरी साजन में मुख्य किरदार को अंशी सोनी व वेदांत शर्मा ने अभिनीत किया है। साथ ही अन्य किरदारों को पारसमणि शर्मा, अभिषेक पांडेय व प्रेमिश शर्मा ने निभाया है। संगीत संयोजन की जिम्मेदारी जितेंद्र देवांगन व प्रोडक्शन टीम की ओर से शिवम सोनी, वेदप्रकाश निर्मलकर, कौशल पटेल, शंकर्षण मिश्रा, अफसाना अली व मुकेश कश्यप की महती भूमिका रही।

Share
पढ़ें   छत्तीसगढ़ : कांग्रेसी विधायकों का विधायक निधि का पैसा लगेगा कोरोना के टीकाकरण में, कांग्रेस के सभी विधायकों ने दी सहमति

 

 

 

 

 

You Missed