ऑनलाइन परीक्षा की माँग : NSUI ने पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने के लिए रखी मांग, कुलपति एवं कुलसचिव के सामने किया अनोखा प्रदर्शन

Latest छत्तीसगढ़ राजनीति रायपुर

गौरव सिंह

रायपुर 11 अगस्त 2021

 

 

रायपुर NSUI के महासचिव संकल्प मिश्रा ने आज  पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर कुलपति एवं कुलसचिव को ज्ञापन दिया इस दौरान कुलपति और कुलसचिव प्रशासनिक भवन के बाहर आकर ज्ञापन को प्राप्त किया इस बीच में संकल्प मिश्रा एवं साथ गए एनएसयूआई के पदाधिकारियों एवं छात्रों द्वारा कुलपति एवं कुलसचिव के सामने हाथ जोड़कर दंडवत प्रणाम किया और कुलपति से यह मांग की जब बच्चों के क्लास ऑनलाइन हुए हैं तो परीक्षा को ऑफलाइन क्यों कराया जा रहा है इसको लेकर कुलपति को ज्ञापन दिया और बड़े अनोखे तरीके से अपनी मांग को विश्वविद्यालय के प्रशासन के सामने रखा।

रायपुर जिला महासचिव संकल्प मिश्रा ने बताया की आज हम पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग को लेकर एकत्रित हुए हैं इस दौरान हमने विश्वविद्यालय के प्रशासन से यह मांग की जब सारी कक्षाएं ऑनलाइन पद्धति से संचालित की गई है तो परीक्षाओं को भी ऑनलाइन पद्धति से ही कराया जाए क्योंकि भारत में डॉक्टर और विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में कोरोना की तीसरी लहर भी आने वाली है इसको देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य साथ खिलवाड़ ना किया जाए और जिस प्रकार सारी कक्षाएं संचालित की गई है उसी तरीके से परीक्षाओं को भी ऑनलाइन पद्धति से ही लिया जाए इस मांग को लेकर आज हम कुलपति एवं कुलसचिव को ज्ञापन दे रहे हैं और सारे विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रशासन भवन के सामने हम सभी ने विनम्र तरीके से हाथ जोड़कर दंडवत प्रणाम कर कर इस मांग को विश्वविद्यालय के पटल पर रखा यदि आने वाले समय में विश्वविद्यालय अपना फैसला नहीं बदलती तो हम इस मांग को लेकर विश्वविद्यालय का घेराव भी करेंगे।

पढ़ें   मुख्यमंत्री शामिल हुए विशुद्ध वर्षायोग कार्यक्रम में : CM भूपेश बोले : "देश और दुनिया को आज भगवान महावीर के विचारों और सिद्धांतों सबसे ज्यादा जरूरत"

कार्यक्रम में मुख्य रूप से हर्ष राज शर्मा, शिवांश राज शुक्ला, ऋषभ डगरे, दीपेश यादव, निशांत शर्मा,संस्कार द्विवेदी, प्रेम साहू, प्रमोद चंद्रवंशी, विशाल असगर आदि छात्र मौजूद थे संकल्प मिश्रा, हर्ष राज शर्मा, शिवांश राज शुक्ला, निशांत शर्मा के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन

रायपुर. पं रविशंकर वि.वि में NSUI महासचिव संकल्प मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने को लेकर कुलपति एवं कुलसचिव के सामने ज्ञापन और दंडवत प्रणाम कर अपनी मांग रखी।

Share