13 Apr 2025, Sun 7:51:41 PM
Breaking

Video Breaking : ट्रैफिक दबाव को अपनी मुस्तैदी से कम कर रहे जवान, शहर की भीड़ को कंट्रोल करके ट्रैफिक दुरुस्त करते जवानों का ये वीडियो सराहनीय है

प्रमोद मिश्रा, रायपुर
27 अक्टूबर 2024

इन दिनों त्यौहार का सीज़न चल रहा है, ऐसे में मार्केट में ट्रैफिक का दबाव एकदम से बढ़ गया है। ट्रैफिक के दबाव के बीच शहर में होते आयोजन भी ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने की चुनौती ट्रैफिक जवानों के सामने पैदा कर रहे हैं।
https://youtu.be/0PdoH_8B9jc?si=VE_Oi2pK7LfJkDOu

शहर में यातायात के दबाव को कम करने जवान भी ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आ रहे हैं। ताजा वीडियो रायपुर के डीकेएस अस्पताल चौक से सामने आया है, जहां ड्यूटी पर तैनात जवान एक तरफ त्यौहारी भीड़ और दूसरी तरफ हो रहे कव्वाली के आयोजन के बीच भीड़ को कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं।

 

इस वीडियो में रेलवे स्टेशन की तरफ से आती और जयस्तंभ चौक के तरफ से आती भीड़ को ये जवान मुस्तैदी के साथ कंट्रोल करते दिख रहे हैं, जिसकी सराहना हो रही है।

Share
पढ़ें   चंद्रदेव राय के जन चौपाल का पहला दिन : करोड़ों के विकास कार्यों की दी क्षेत्रवासियों को सौगात, काम में लापरवाही के चलते सचिव और पटवारी हटाये गए, थाना प्रभारी को बोरिया बिस्तर बांधने की दी नसीहत

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed