17 Apr 2025, Thu
Breaking

विद्युत संविदा कर्मियों का आंदोलन : प्रदेशभर से विद्युत संविदा कर्मचारी पहुंचे राजधानी आंदोलन में हुए शामिल, मुख्यमंत्री निवास का किया गया घेराव

भूपेश टांडिया

रायपुर 11 अगस्त 2021

 

 

रायपुर 11 अगस्त। छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है, प्रदेश भर के 2500 से ज्यादा संविदा कर्मचारी आज राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल पर पहुंचे हुए हैं। यहां हजारों कर्मचारी अपने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं, कर्मचारी दो जुलाई से चरणबद्ध तरीक़े से आंदोलन कर रहे हैं।

आंदोलनकारी विद्युत संविदा कर्मचारी सरकार से ड्यूटी के दौरान अपंग मृत्यु होने पर मुआवज़े की मांग कर रहे हैं, संघ ने बताया कि 21 संविदा कर्मचारियों की काम के दौरान मौत हो गई है, वहीं 60 से ज़्यादा कर्मचारी अपंग हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विवेक भगत ने कहा कि हम तीन सूत्रीय मांग को लेकर चरणबद्ध तरीक़े से धरना प्रदर्शन आंदोलन करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, इसलिए आज से प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं।

ये है तीन सूत्रीय मांग-
1) विद्युत कंपनी में कार्यरत समस्त संविदा कर्मियों का नियमितीकरण किया जाए।
2) विद्युत दुर्घटनाओं में मृत्यु को प्राप्त संविदा परिजनों को उचित मुआवज़ा एवं उनके परिवार को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए।
3) विद्युत संविदा कर्मी जो विद्युत दुर्घटनाओं में स्थायी अस्थायी अपंगता का शिकार हो चुके हैं, उन्हें उचित मुआवज़ा दिया जाए।

विद्युत दुर्घटना में अपंग हुए दुर्ग निवासी लोकनाथ साहू ने कहा कि मैं अपने कार्य के दौरान विद्युत की चपेट में आ गया था और मुझे अपना हाथ खोना पड़ा, जिसके इलाज में मेरे घर से 16 लाख खर्च हुए। लेकिन आज तक मुझे विभाग द्वारा न ही कोई मुआवज़ा मिला है न ही किसी अन्य तरह की सहायता, ऐसे ही हमारे अन्य 60 से ज़्यादा साथी है, जो कार्य के दौरान अपंग हुए हैं। वहीं 21 कर्मचारियों की मौत हुई है और 20 ऐसे भी साथी कर्मचारी हैं, जो विद्युत दुर्घटना में घायल हुए हैं, इनमें से किसी को भी कोई मुआवज़ा नहीं मिला है।

पढ़ें   भव्य स्वागत : खाद्य मंत्री के प्रथम आगमन पर कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत, प्रभारी मंत्री को धान से तौलकर पहनाया खुमरी

सीएम हाउस घेराव कर, मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

छत्तीसगढ़ विद्युत संविदा कर्मचारी संघ द्वारा नियमितीकरण की मांग एवं विद्युत दुर्घटनाओं में शहीद हुए संविदा कर्मियों एवं दुर्घटनाग्रस्त संविदा कर्मियों के लिए न्याय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को आज बूढ़ातालाब धरना स्थल में विद्युत संविदा संघ प्रतिनिधि मंडल द्वारा आज मांग पत्र सौपा गया। आज के कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के सभी क्षेत्रों से लगभग 2500 विद्युत संविदा कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान एसडीएम द्वारा आश्वसन दिया गया कि मुख्यमंत्री के साथ शीघ्र वार्तालाप विद्युत संविदा संघ प्रतिनिधि मंडल के साथ कराया जाएगा इसके लिए मौखिक आश्वासन भी दिया गया इससे पहले 10 अगस्त को डंगनिया मुख्यालय विद्युत भवन में संविदा कर्मचारियों द्वारा आमसभा व घेराव किया गया। विद्युत संविदा संघ प्रतिनिधि मंडल का कहना है अगर कम्पनी प्रबंधन व सरकार हमारी मांगो को शीघ्र पूरा नही करता तो आगामी दिनों में इससे भी बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा जिसमें पूरे प्रदेश में ब्लैक आउट का भी स्थिति पैदा हो सकता जिसका सम्पूर्ण जिम्मेदारी कम्पनी प्रबंधन व सरकार का होगा ।

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed