26 May 2025, Mon 7:02:33 PM
Breaking

रायगढ़ में बड़ा हादसा: टिपाखोल डैम में डिप्टी कलेक्टर के बेटे की डूबने से मची हलचल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अब तक सुराग नहीं

ब्यूरो रिपोर्ट

रायगढ़, 22 जनवरी 2025

रायगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। टिपाखोल डैम में बालोद के डिप्टी कलेक्टर अजय लकड़ा के 25 वर्षीय बेटे जॉय लकड़ा के डूबने की घटना हुई है। जॉय दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और रायगढ़ में अपनी मां के पास आया हुआ था, जो जिंदल स्कूल में शिक्षिका हैं।

घटना के अनुसार, जॉय अपने दो दोस्तों के साथ टिपाखोल डैम घूमने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। इस घटना की सूचना दोस्तों ने तुरंत पुलिस को दी।

मौके पर पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक टीम पहुंची। जिंदल प्लांट की मदद से डॉग स्क्वायड और सर्च लाइट्स के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया। देर रात तक गोताखोरों की टीम भी पहुंच गई और तलाश जारी रही। हालांकि, अब तक जॉय का कोई सुराग नहीं मिला है।

जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम पूरी सक्रियता से सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

Share
पढ़ें   CM विष्णुदेव साय आज बलरामपुर-रामानुजगंज दौरे पर : राजधानी रायपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे एवं स्वच्छता अभियान में होंगे शामिल, बलरामपुर-रामानुजगंज में विभिन्न विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, जानिए आज का पूरा कार्यक्रम....

 

 

 

 

 

By Desk

You Missed