आज की बड़ी खबरें : भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…नगरीय निकायों में शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया…CM विष्णुदेव साय जाएंगे मुंबई…डिप्टी CM अरुण साव का मुंगेली दौरा…पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

Bureaucracy Exclusive Latest छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर रायपुर

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 22 जनवरी 2025

अयोध्या राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की स्थापना को आज एक वर्ष पूरा हो गया है । हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि 22 जनवरी 2025 को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ का उत्सव नहीं मनाया जाएगा, क्योंकि यह उत्सव पहले ही 11 जनवरी को मनाया जा चुका है । वास्तव में, रामलला विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ भारतीय काल गणना के अनुसार मनाई जाएगी ।

 

 

 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम की पूजा करने से न केवल व्यक्ति की इच्छाएं पूरी होती हैं, बल्कि उसे मानसिक शांति भी प्राप्त होती है ।

नगरीय निकायों में आज से नामांकन की प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है । जिसके बाद आज 22 जनवरी से नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । नामांकन की प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलेगी और 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र की जांच होगी वहीं 31 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और उसी दिन निकाय चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची भी जारी कर दी जाएगी ।

11 फरवरी को मतदान

नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा इसके लिए 11 फरवरी को मतदान होगा । नगर निगम के चुनाव EVM से होंगे. 15 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे ।

छत्तीसगढ़ में 173 पदों के लिए चुनाव

छत्तीसगढ़ में 14 नगर निगम है. जिनमें से 10 नगर निगम में मेयर पद के लिए चुनाव हो रहे हैं ।ये निगम है.- रायपुर नगर निगम, बिलासपुर नगर निगम, दुर्ग, कोरबा, अंबिकापुर, चिरमिरी, धमतरी, राजनांदगांव, जगदलपुर और रायगढ़ नगर निगम में चुनाव हो रहे हैं. 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे । इस तरह कुल 173 पदों के लिए चुनाव होंगे ।

पढ़ें   CM द्वारा ऐक्शन ऑन द स्पॉट : ग्रामीण ने की शिकायत, सरपंच नहीं बना रही राशन कार्ड, भेंट मुलाकात खत्म होने से पहले ही मुख्यमंत्री ने बनवाया राशन कार्ड, अपने हाथों से दिया हितग्राही को राशन कार्ड

CM विष्णुदेव साय का मुंबई दौरा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज और कल मुंबई के दौरे पर रहेंगे । तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11 बजे लेकर दोपहर 2 बजे तक मंत्रालय में रहेंगे उसके बाद शाम को मुंबई के लिए रवाना होंगे । आज रात्रि मुंबई में ही रुकेंगे । कल छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर्स कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात्रि रायपुर लौट आयेंगे ।

डिप्टी CM अरुण साव का मुंगेली दौरा

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली दौरे पर रहेंगे । मुंगेली में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर बैठक भी लेंगे ।

Share

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *