25 May 2025, Sun 12:49:45 PM
Breaking

CG ब्रेकिंग : स्कार्पियो में डॉक्टर का स्टिकर लगाकर कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस ने 11 लाख की शराब के साथ आरोपी को पकड़ा

प्रमोद मिश्रा

दुर्ग, 16 अगस्त 2021

छत्तीसगढ़ में शराब तस्कर शराब तस्करी का अलग – अलग तरीका ढूंढते रहते हैं । कभी कार में प्रेस लिखवाकर तो कभी सरकारी गाड़ी बनाकर शराब की तस्करी करते रहते है । अब दुर्ग जिले में पुलिस ने ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो कार में डॉक्टर की स्टिकर लगाकर शराब की तस्करी करता था ।  मौके पर छापा मारकर अंग्रेजी शराब की पेटियों समेत एक आरोपी को धरदबोचा गया। मौके से एक स्कार्पियों गाड़ी और 404 अवैध पौवा अंग्रेजी शराब रायल स्टैग क्लासिक विस्की को जब्त किया गया। सभी की कुल अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए आंकी जा रही है। अंग्रेजी शराब की खेप मध्यप्रदेश से लाकर वाया भिलाई होते हुए कोण्डागांव पहुंचने की योजना थी।

मध्यप्रदेश की अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी

पुरानी भिलाई थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जरवाय गांव बजरंग चौक में दबिश देकर 404 पौवा अंग्रेजी शराब को पकड़ा। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाला अकेला एक आरोपी नहीं हो सकता है। इसमें एक से अधिक आरोपी शामिल हो सकते है ।

जब्त शराब और गाड़ी

पकड़ा गया आरोपी कामेश साहू निवासी राम नगर,वैशाली नगर भिलाई क्षेत्र को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि शराब को बैतूल (मध्यप्रदेश) से कोण्डागांव जिले में ले जाने की फिराक में था, स्वतंत्रता दिवस के दिन ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में स्कार्पियो गाड़ी को किराए से लाकर अवैध शराब का परिवहन कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी व शराब दोनों को ही सीज कर दिया है। और आगे की विवेचना जारी है।

पढ़ें   शराबबंदी पर सियासत तेज : बीजेपी नेता गणेश शंकर मिश्रा ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, जी एस मिश्रा ने कहा - 'युवाओं के भविष्य को अंधकार में ले जाने का काम सरकार ने किया है'

 

Share

 

 

 

 

 

You Missed