9 May 2025, Fri 7:45:44 AM
Breaking

Indion Idol : पवनदीप बने indion idol के विजेता, ग्रैंड फिनाले में पहुँचे थे 6 प्रतिभागी

प्रमोद मिश्रा

एंटरटेनमेंट डेस्क, 16 अगस्त 2021

पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले जीत लिया हैl उन्होंने इस शो के लिए कड़ी मेहनत की थीl इस शो के फिनाले में उनके अलावा 5 और प्रतियोगी थेl हालांकि उन्होंने सभी को पीछे छोड़ते हुए यह शो जीत लिया हैl इंडियन आइडल का ग्रैंड फिनाले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 घंटे से चल रहा थाl यह पहली बार है जब किसी रियलिटी शो का फिनाले 12 घंटे चला हैl 12 घंटे के इस रियलिटी शो के फिनाले में कई प्रतियोगियों, जजों और होस्ट ने परफॉर्म किया हैl इसके अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग शो पर आकर अपने शो का प्रचार कर चले गए हैंl शो के अंत में रिजल्ट की घोषणा की गई हैl अरूणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन के बीच कड़ा मुकाबला रहाl सोशल मीडिया पर किए गए ऑनलाइन सर्वे में कभी अरूणिता कांजीलाल जीतती नजर आई तो कभी पवनदीप राजन ने बाजी मारीl इन दोनों के अलावा सन्मुख प्रिया, मोहम्मद दानिश, निहाल तौरो और साइली कांबले फाइनलिस्ट के तौर पर चुने गए थेl यह सभी छह के छह प्रतियोगी पिछले कई महीनों से इस शो और राशि पर अपना अधिकार जमाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे थे ।

 

इंडियन आइडल का मुख्य दावेदार शुरू से ही पवनदीप राजन को बताया जा रहा था । जब से indian idol की शुरुआत हुई थी तो शुरू से ही लोगों का प्यार पवनदीप को मिल रहा था ।

Share
पढ़ें   सम्मान के साथ विदाई : SECL के निदेशक (वित्त) एस.एम.चौधरी की सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई, एस.एम.चौधरी ने दिया SECL प्रबंधन का धन्यवाद

 

 

 

 

 

You Missed