आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस को कलिंगा विश्वविद्यालय में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Education Exclusive छत्तीसगढ़

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 16 अगस्त 2021

भारत के स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगांठ पर कलिंगा विश्वविद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । रविवार को कलिंगा विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना से लबरेज विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों के लिए देशभक्ति कविता और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।

 

 

 

  • वृक्षारोपण करते

उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव राजेश तिवारी उपस्थित थे । स्वतंत्रता दिवस के उत्साहपूर्ण आयोजन में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर श्रीधर और कुलसचिव डॉक्टर संदीप गांधी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ आशा अंभईकर, वरिष्ठ प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे । इस अवसर पर विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण के कार्यक्रम में के उपरांत कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए विश्वविद्यालय के एनसीसी के कैडेट्स ने कलिंगा विश्वविद्यालय की एनसीसी अधिकारी फ्लाइंग ऑफिसर शोभा सिंह ठाकुर और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कलिंगा विश्वविद्यालय की एनएसएस अधिकारी स्मिता प्रेमानंद के मार्गदर्शन में शानदार परेड की तथा राष्ट्रध्वज को सलामी दी ।

कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर.श्रीधर ने विश्व विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “इस विशेष दिन पर हम सभी गौरवान्वित हैं । आज हम अपने शहीदों की बहादुरी और उनके द्वारा प्रदत्त आजादी के उपहार का जश्न मनाते हैं , जिनकी बदौलत हमें बेहतर भविष्य बनाने और अपने सपनों के सच होने का अवसर मिला है । हमारे प्यारे देश की आजादी के लिए हजारों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, ताकि हमारा देश इस दिन को मना सके हम सभी का कर्तव्य है कि हम उनके सपनों को याद रखें और उनके बलिदान को कभी ना भूले ।”

मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव राजेश तिवारी ने कहा कि : “स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय अवसर पर हमें यह ध्यान रखना है कि प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र की एक महत्वपूर्ण इकाई है । अतः हम जो भी कार्य कर रहे हैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें, राष्ट्र को ध्यान में रखकर करें । आत्मनिर्भर, स्वावलंबी भारत ही हमारे सपनों का भारत है । इस स्वतंत्रता दिवस पर संकल्प लें और इसे साकार करें ।”

ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर देशभक्ति की भावना पर लिखी स्वरचित कविता का पाठ किया । उक्त समारोह का संचालन शिक्षा विभाग के अधिष्ठाता डॉ हर्षा पाटील ने एवं धन्यवाद ज्ञापन छात्र कल्याण प्रकोष्ठ की डॉ आशा अंभईकर ने किया । उक्त आयोजन में विश्व विद्यालय के समस्त अध्यापक जिनमें डॉ मोनिका सेठी, परविंदर शेष, प्रीति मनहर,संजीव यादव, रानी साहू, डॉ. हिंडोले घोष, मनीष सिंह, अंश बत्रा, महेश साफी, राजेश रावत एवं अन्य कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में मिठाई वितरण के साथ आजादी का अमृत महोत्सव संपन्न हुआ ।

Share
पढ़ें   PM नरेंद्र मोदी की मां का निधन : 100 साल की उम्र में हीराबेन का निधन, PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा...