9 May 2025, Fri 8:44:17 AM
Breaking

CG ब्रेकिंग : घर में खाना बनाने वाली नाबालिग से ASI ने किया दुष्कर्म, नाबालिग लड़की के दोनों पैर भी जलाए, आरोपी ASI गिरफ्तार

प्रमोद मिश्रा

राजनांदगांव, 18 अगस्त 2021

जब लोगों की रक्षा करने वाला ही भक्षक बन जाए तो भरोसा किस पर किया जा सकता है..? छत्तीसगढ़ के संस्कारधानी कहे जाने वाले राजनांदगांव से ऐसी खबर सामने आई है जो दिल को दहला देने वाली है दरअसल यहां नाबालिग से दुष्‍कर्म और हत्‍या का प्रयास करने के मामले में छुईखदान थाने के ASI को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ASI कई दिनों से 15 साल की बच्ची का शोषण कर रहा था। ना‍बालिग को डराने और धमकाने के लिए उसके दोनों पैर भी जला दिए थे। बच्ची के पैर पर जलने के निशान भी हैं।

 

14 अगस्त को हुई शिकायत

छुईखदान थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख ने बताया, आरोपी ASI नरेंद्र गहीने को गिरफ्तार कर लिया गया है। 14 अगस्‍त को पीड़ित की मां शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। 16 अगस्‍त को पुलिस ने FIR दर्ज की और देर रात नरेंद्र गहीने को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित की मां आरोपी पुलिस वाले के घर खाना बनाने का काम करती थी। इसी बीच उसकी बेटी ASI के संपर्क में आई थी।

नाबालिग लड़की को डरा धमकाकर करता रहा दुष्कर्म

जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र थाना परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में अकेला रहता था। उसने एक महिला को घर का खाना बनाने और बाकी काम करने के लिए काम पर रखा था। पीड़ित की मां पिछले एक साल से नरेंद्र के घर खाना बनाने के लिए आ रही थी। कोरोना काल के समय उसकी तबीयत खराब हो गई। उस समय वो अपनी बेटी को खाना बनाने के लिए भेज दिया करती थी। इस दौरान वह नाबालिग से छेड़छाड़ करने लगा।

पढ़ें   विस्फोट से पहले जवानों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश की नाकाम, 4 सीरियल आईईडी बरामद

दुष्कर्म के बाद दी जान से मारने की दी धमकी

नरेंद्र ने मौका पाकर नाबालिग से दुष्कर्म किया। साथ ही धमकी दी कि अगर वह किसी को बताएगी तो उसे जान से मार देगा। इसके बाद नरेंद्र अक्सर नाबालिग का शोषण करने लगा। इस दौरान पीड़ित इसका विरोध करती थी, लेकिन आरोपी डरा-धमकाकर हर बार उसे चिप करा देता था। एक दिन आरोपी ने लड़की के दोनों पैर भी जला दिए। इसके बाद पीड़ित ने पूरी कहानी अपनी मां को बताई। बाद में पूरे मामले की लिखित में शिकायत पुलिस में की गई ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed