25 Apr 2025, Fri 11:53:12 AM
Breaking

Breaking : राजधानी का दूसरा मल्टी लेवल पार्किंग बन कर हुआ तैयार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया इस पार्किंग का उद्घाटन

गौरव सिंह/ भूपेश टांडिया

रायपुर 20 अगस्त

 

राजधानी रायपुर में पार्किंग व्यवस्था को सु-व्यवस्थित करने, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने शहर का दूसरा मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स कलेक्ट्रेट परिसर के पास तैयार किया है जिसका आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोकार्पण किया है आपको बता दे की इस मल्टी लेवल पार्किंग में 450 चार पहिया और 150 से 200 दो पहिया गाड़ियां एक वक्त में पार्क करने की जगह है वही इस पार्किंग को कुल 28 करोड़ के खर्च के बाद 17,792 वर्ग मीटर एरिया में इसे तैयार किया गया है…बता दे की इंजीनियर्स ने इसमें हेलिकल (स्प्रिंगनुमा) आकार में तैयार किया है…इस बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में रेस्टोरेंट भी शुरू करने की तैयारी है..इससे पहले जय स्तंभ चौक के पास भी मल्टीलेवल पार्किंग बनी है।

Share
पढ़ें   विधानसभा चुनाव 2023: भाजपा ने एमपी-छत्तीसगढ़ में झोंकी पूरी ताकत, मोदी, शाह और नड्डा के चुनावी राज्यों में होंगे तूफानी दौरे

 

 

 

 

 

You Missed