कलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय द्वारा किया गया राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

Education Exclusive

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 24 अगस्त 2021

कलिंगा सिश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न सांस्कृतिक,रचनात्मक एवं बहुउद्देश्यीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है । देश की एकता,अखंडता और सांप्रदायिक सद्भाव को विकसित करने के उद्देश्य में कलिंगा विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी संकाय के द्वारा ‘सद्भावना दिवस’पर ऑनलाइन संगोष्टी का आयोजन संपन्न हुआ ।
उक्त संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में भारत की प्रमुख युवा साहित्यकार और राजमोहिनी देवी कन्या स्नाकोत्तर महाविद्यालय, अंबिकापुर की सहायक प्राध्यापक डॉ विश्वासी एक्का उपस्थित थी । उन्होंने संगोष्ठी में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि “भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में प्रत्येक वर्ष सद्भावना दिवस का आयोजन किया जाता है । भारत की गौरवशाली संस्कृति है, जहां पर विश्व बंधुत्व, सर्व कल्याण और मानवता की भावना हमारी प्रमुख पहचान है । हमारे देश में अनेक विविधताओं के बावजूद देश की एकता – अखंडता को बरकरार रखना हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है । इसलिए भारतीय संविधान के तहत देश में कानून का सम्मान रखते हुए सभी को सम्मानजनक जीवन यापन करने का अधिकार दिया गया है । सद्भावना दिवस मनाने का मुख्य विचार हिंसा को समाप्त करके देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखना है ।”

 

 

 


उक्त संगोष्ठी का संचालन करते हुए कलिंगा विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका श्रीमती स्वरूपा पंडित ने कहा कि “राजीव गांधी की स्मृति में बनाए जाने वाले इस महत्वपूर्ण दिन का संदेश है कि देश में सभी धर्म,जाति और भाषा को बोलने वाले और विविध आस्थाओं के लोगों के साथ रहना चाहिए । सद्भावना दिवस का मुख्य उद्देश्य लोगों को दूसरों के प्रति अच्छी भावना रखने के लिए प्रेरित करना , सभी धर्मों के लोगों के बीच भाईचारा, सामुदायिक सद्भाव, एकता प्रेम पैदा करना है।”

पढ़ें   सुकमा : टेटराई तोलनाई जंगल में डीआरजी जवानों और नक्‍सलियों की मुठभेड़, एक माओवादी ढेर

उक्त आयोजन में कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण प्रकोष्ठ के अधिष्ठाता डॉ आशा अंभईकर, कला एवं मानविकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ शिल्पी भट्टाचार्य, संगोष्ठी के समन्वयक ए के कौल, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एके मिश्र,हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर अजय शुक्ला,विजय डॉ अनिता सामल,ए विजय आनंद, चंदन राजपूत,अनुरिमा दास,स्वरूपा पंडित,अविनाश कौर,शबलूम पाणी के साथ समस्त विभागों के प्राध्यापक, विद्यार्थी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्रेया द्विवेदी ने किया तथा कला एवं मानविकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ शिल्पी भट्टाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया ।

Share