ज्ञापन सौंपा : आईटीआई कॉलेज के छात्रों की परेशानियों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ABVP के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

Latest छत्तीसगढ़

कमल देवनाथ

पखांजुर 26 अगस्त 2021

 

 

 

 

जिसमें आईटीआई कॉलेज मैं व्यवसाय विद्युत कार के छात्रों जिन्होंने वर्ष 2019 ने प्रथम वर्ष के परीक्षा में सम्मिलित हुआ जिसका परिणाम घोषित होने पर हम लोग विषय इंजीनियरिंग ड्राइंग और ट्रेड थियूरी‌ मैं पूरक हो गये जिसका परीक्षा जुलाई 2020 में होना था परंतु कोविड-19 महामारी के कारण उक्त परीक्षा नहीं हो पाया था पुनः उक्त परीक्षा वर्ष फरवरी 2021 में संपन्न हुआ जिसमें केवल छात्र छात्राओं का इंजीनियरिंग ड्राइंग की परीक्षा दिला पाय एवं ट्रेड थियूरी‌ का परीक्षा पुनः लॉकडाउन के कारण निरस्त हो गया।
पूरक परीक्षा पुन: अगस्त 2021 में आयोजित हो रही है जिसके सीबीटी परीक्षा हेतु दिनांक 10 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन फीस जमा करना था परंतु ऑनलाइन फीस जमा करते समय विद्यार्थियों का रोल नंबर डालने पर उक्त पोर्टल में छात्रों का रोल नंबर को स्वीकार नहीं हो रहा है जिसके कारण छात्रों का फीस जमा नहीं हो पाया है जो एक तकनीकी समस्या है फीस जमा नहीं हो पाने के कारण छात्रों का प्रवेश पत्र जारी नहीं होगा जिससे इन छात्रों का परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपात्र घोषित हो गए हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्रों द्वारा यहां मांग किया गया है कि फिस जमा ना होने पर इन छात्रों का भविष्य खराब हो जाएगा जिसे जल्द से जल्द शासन प्रशासन उनकी समस्या को दूर करें अन्यथा विद्यार्थी क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन करने हेतु बाध्य होगी ज्ञापन देते समय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रोशन बढ़ाई, नगर सह मंत्री विक्रम मल्लिक ,श्यामसुंदर हालदार, राहुल सरकार, गोपेश बर्मन ,छात्रों में से सत्या वैद्य ,सूरज कोयल, राजेश तिवारी ,नारायण, विकास, देवा एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share
पढ़ें   GDP आंकड़ों ने मोदी सरकार को दी राहत, मार्च तिमाही में 6.1% रही ग्रोथ, पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 7.2 प्रतिशत