मीडिया24 स्पोर्ट्स डेस्क, 29 अगस्त, 2021
जापान की राजधानी में जारी पैरालिंपिक खेलों में आज भारत की ‘चांदी’ हो गई। टेबल टेनिस में भाविनाबेन के बाद ऐथलेटिक्स में निषाद कुमार ने भी सिल्वर मेडल जीत लिया। ऊंची कूद T47 event में भाग लेने वाले निषाद ने 2.06 मीटर के साथ रजत पदक अपने नाम किया।
उन्होंने पुरुषों के ऊंची कूद T-47 इवेंट में देश को रजत पदक दिलाया। निषाद ने इस इवेंट के फाइनल में 2.06 मीटर की कूद लगाई और इसी साल के एशियन गेम्स रिकॉर्ड की भी बराबरी की। यह भारत का इन खेलों में दूसरा पदक है।
इसके फाइनल में भारत के दूसरे पैरा-एथलीट रामपाल चाहर 5वें नंबर पर रहे। हालांकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 1.94 मीटर की कूद लगाई।
निषाद के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर असम में मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई दी है-
Another reason to cheer for 🇮🇳!
Heartiest congratulations to #NishadKumar for winning the #silvermedal in Men’s High Jump at #ParalympicsTokyo2020
We are proud of you!
#Paralympics #TokyoParalympics pic.twitter.com/kikz0aIXy3— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) August 29, 2021