पीएम मोदी के दो जुड़वा बेटे, एक Demonetization और दूसरा monetization, दोनों का व्यवहार भी एक जैसा : पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन

Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 3 सितंबर 2021

 

 

 

रायपुर। कांग्रेस के एआईसीसी के महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे अजय माकन प्रदेश की दो दिवसीय प्रवास पर है, इस दौरान उन्होंने राजीव भवन में पत्रकारवार्ता किया। जिसमें पूर्व मंत्री ने सीधे मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार विकास के नाम पर देश की गरीबो और छोटे कारोबरियों को लूट रही हैं, उन्होंने ने देश की जनता को धोखे में रखी है। उन्होंने ने कहा कि जब से हमारे देश मे BJP सत्ता में आयी है तब से मंगाई लगातार बढती जा रही है जिसके चलते मध्यम वर्गीय परिवार वालो को समस्या उत्पन्न हो रही है, उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी विकास के नाम पर दो जुड़वा बच्चो को जन्म दिया है एक का नाम Demonetization है और दूसरा का नाम monetization है और दोनों का व्यवहार भी एक जैसा है। उन्होंने बताया कि Demonetization के जरिये देश के गरीबो और छोटे कारोबारियों को लुटा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर monetization के नाम पर देश की विरासत को लूटा जा रहा हैं। उन्होंने एकाधिकार मामले मे कहा कि बाजार में कंपनियों की मनमर्जी चल रही है और विभिन्न तरह के नियम कानून बनाए जा रहे है जिसमे सरकार की संसद और सभी नेता मिले हुए हैं जिससे कंपनियों में काम कर रहे लोगों की शोषण हो रहा है। साथ ही रोजगार और सुरक्षा के संबंध मे बताया कि सरकारी संस्थानों को प्राइवेट कंपनियों के हाथो में देकर जो आदिवासी, पिछड़े वर्गों को नौकरी मिल रही थी उसको भी अब छीन रही है। उन्होंने आगे रेल्वे के संबंध में कहा कि रेलवे के जिन संपतियों को रेलवे और रेलवे लाइनों को राष्ट्रीय मुदरिकारण् पाइपलाइन मे बेचने के लिए चिंहित किया गया है, वह हमेशा से बेहतर और फायदे का सौदा वाली परिसम्पति रही है। उन्होंने बताया कि एक बार निजीकरण हो जाने के बाद लाभ कमाने वाले सभी रूट निजी क्षेत्र को सौंप दिये जायेंगे, जबकि घाटे में चलने वाली रूट और छोटे स्टेशन को सरकार चलायेगी, जिससे देश के बड़े उद्योगपतियों को लाभ मिले यह मोदी सरकार की मुख्य उद्देश्य है।

Share
पढ़ें   मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम बासीन पहुंचकर भूपत साहू को दी श्रद्धांजलि, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बड़े भाई थे दिवंगत भूपत