अखंड रामायण पाठ : बलौदाबाजार जिले के सेमराडीह में हुआ आयोजन, विहिप के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

Latest आस्था छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 06 नवंबर 2022

जिला बलौदाबाजार – भाटापारा के ग्राम सेमराडीह ( खैंदा) में समस्त ग्रामीणों द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन कलश यात्रा निकाल कर भजन कीर्तन के साथ विधि विधान से किया गया, जिसमें विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए । विशिष्ट अतिथि के रूप में विनय गुप्ता जिला समरसता प्रमुख, शिवप्रकाश तिवारी कोषाध्यक्ष, चंदाबाई फूलसिंह चंद्राकर सरपंच, धनेश्वरी गज्जा यादव जिला पंचायत सदस्य, प्रमिला चेलक जनपदसदस्य, विभिन्न ग्रामों से आई कीर्तन मण्डली एवं रामायण समिति के रामनाथ पटेल, गणेश पटेल, राम अवतार चंद्राकर, प्यारेलाल चंद्राकर, जीतेन्द्र चंद्राकर, रामेश्वर चंद्राकर, नरेंद्र पटेल, मनी ध्रुव, रामलाल यादव, कोमल मानिकपुरी, लीलादास मानिकपुरी, भरत पटेल, सेवक ध्रुव, विनोद ध्रुव एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे |

 

 

 


अखंड रामायण पाठ आरम्भ करने के पूर्व अतिथियों का स्वागत किया गया साथ ही गांव के जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया।  ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अभिषेक तिवारी ने कहा की भारत की आत्मा में भगवान श्री राम बसे हैं इसलिये सदियों से हम रामायण गाते और सुनते आए हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी ये परम्परा चली आती रही है और आगे भी चलती रहेगी ।

विनय गुप्ता ने भगवान श्री राम की महिमा का वर्णन करते हुए सभी ग्रामीण जनों से संगठन में जुड़ने एवं राष्ट्र धर्म के लिए काम करने का आह्वान किया |

Share
पढ़ें   रायपुर पश्चिम में विकास कार्यों की लगी झड़ी : पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने दो वार्डो के लिए के लाखों के कार्य स्वीकृत, पूर्व में भी कई अन्य वार्डों के लिए करोड़ों के विकास कार्य किया जा चुके हैं स्वीकृत