प्रमोद मिश्रा
ऑस्ट्रेलिया, 06 नवंबर 2022
भारतीय क्रिकेट टीम ने लीग के अपने अंतिम मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप के टॉप में जगह बना ली है । अब 10 नवंबर को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा । भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया । इस मैच के हीरो एक बार फिर सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 25 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली । मैच में रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट झटके ।
भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला एडिलेड के ओवल में खेला जाएगा । आपको बताते चले कि एडिलेड का ओवल मैदान भारतीय खिलाड़ियों को काफी सूट करता है । ऐसे में एडिलेड में होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला काफी दिलचस्प होगा ।
कैसा रहा दोनों टीमों का सफर?
अपने लीग मैच में भारतीय टीम सिर्फ साउथ अफ्रीका से हारी और बाकी टीमों को शिकस्त देकर ग्रुप में टॉप में जगह बनाई । इस बार वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव फॉर्म में नजर आ रहे हैं ।
वहीं अगर इंग्लैंड की बात करे तो अच्छे रन रेट की बदौलत सेमीफाइनल में जगह पाने में टीम कामयाब रही । टीम में इस बार अधिकतर खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं । ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखना अहम होगा । पहला सेमीफाइनल मुकाबला सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होगा । आपको बताते चले कि फ़ाइनल मुकाबला मेलबर्न में 13 नवंबर को होगा ।