यहां शिक्षक दिवस के मौके इस स्कूल में पर पढ़ कर निकल चुके विद्यार्थियों के द्वारा किया जाएगा शिक्षकों का सम्मान… सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन

Education Latest छत्तीसगढ़

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी/मगरलोड

 

 

 

मगरलोड मोहदी में पहली बार 5 सितम्बर को भूतपूर्व विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बस्ती पारा राधा कृष्ण मंदिर के पास रखा गया है यह कर्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारम्भ हो जयेगा,क्षेत्र में यहा पहला आयोजन है जिससे देखते हुए क्षेत्र के आसपास के लोग काफी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुवे जितेंद्र कुमार साहू शिक्षक तर्रा एवं हिमांचल मानिकपुरी मोहदी ने बताया कि यहाँ कर्यक्रम जो है भूतपूर्व विद्यार्थी जो पढ़ाई करके 10 से 15 वर्ष पूर्व निकल चुके हैं वह सब मिलकर यह कार्यक्रम करवा रहे हैं।इस कर्यक्रम में क्षेत्र के आस पास के विद्यार्थियों का आगमन होना है जो मोहदी में शिक्षा ग्रहण किए हैं।
बताते चले कि इस कर्यक्रम में सेवा दे रहे शिक्षकों के साथ-साथ सेवा निर्मित शिक्षकों का आगमन होना है।
इस कर्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम लाल साहू बेलोरा,अध्यक्षता नाथूराम यादव मोनदी,
एवं विशिष्ट-अतिथि के.आर.महेंद्र मेघा,फलिन्द्रभारती सरगी,टेपराम साहू सेवा निर्मित शिक्षक बेलोरा, दयाराम साहू राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक,नरेंद्र कुमार वर्मा प्राचार्य कठोली,मानसिंह कपूर व्याख्याता करेली छोटी,डोमन सिंह कंवर प्राचार्य गिरौद, भाऊ राम गुरु सेवा नि. प्रधान पाठक मेघा, रीमन कवर प्राचार्य नागा बूढ़ा,घनश्याम सेन शिक्षक मारागांव,दयाराम साहू सेवा नि.शिक्षक करेली छोटी ,श्रीमती सीखा साहू शिक्षिका,बलराम सिन्हा शिक्षक,कृष्ण कुमार शिक्षक नवागांव,रुपेश शर्मा मोहदी, संतोष सिन्हा व्याख्याता खैरझिटी, स्मिता सिंह शिक्षिका,एवं अरुणा ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत मोहदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Share
पढ़ें   सराहनीय : निम्न वर्गीय परिवार के लिए आफत बनकर सामने आयी LOCKDOWN, महेंद्र दुबे और उनकी टीम के द्वारा बांटा गया ऐसे लोगों को दाल - चाँवल और सब्जी