5 Apr 2025, Sat 6:54:40 PM
Breaking

महिला समूहों को बड़ी सौगात : तीजा – पोरा पर CM ने महिला स्व सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रूपए का ऋण किया माफ, कांग्रेस प्रवक्ता शकुंतला साहू बोली : ” महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हमारी सरकार का हमेशा प्रयास”

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 06 सितंबर 2021

तीजा – पोरा के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए महिला स्व सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रूपए का ऋण माफ किया है । सीएम के इस सौगात को संसदीय सचिव और कांग्रेस प्रवक्ता शकुंतला साहू ने ऐतिहासिक और महिलाओं को सशक्त बनाने वाला बताया है । संसदीय सचिव शकुंंतला साहू ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा से प्रदेश के महिलाओं,बच्चों,विद्यार्थियों,युवाओं के साथ किसानों के बारे में सोचकर ही फैसला लेती है ।

 

कार्यक्रम में सीएम घोषणा करते हुए

कांग्रेस प्रवक्ता शकुंतला साहू ने कहा कि आज हमारी प्रदेश की महिलाओं को छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री ने सौगात दी है जिसके लिए पूरी प्रदेश की महिलाएं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देती है । शकुंतला साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से हमारी महिला बहनों को और अधिक सशक्त और आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी । शकुंतला साहू ने कहा कि जिस प्रकार से महिला स्वसहायता समूहों का 12 करोड़ 77 लाख कर्ज मुख्यमंत्री ने माफ किया है उससे प्रदेश की सभी महिलाएं काफी खुश है ।

Share
पढ़ें   CG में पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट : पत्नी को गुपचुप में डालकर खिलाया चूहा मारने की दवा, बेटे का गला दबाकर कर दिया हत्या, आरोपी जेल दाखिल

 

 

 

 

 

You Missed