CM पद से इस्तीफा BREAKING : गुजरात के CM विजय रुपाणी ने दिया अपने पद से इस्तीफा..पार्टी को लेकर ये क्या कह गए ‘विजय रुपाणी’

Latest नई दिल्ली बड़ी ख़बर राजनीति

भूपेश टांडिया

मीडिया24 न्यूज़ डेस्क

 

 

 

नई दिल्ली:- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अचानक इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा है. इसके बाद अब गुजरात को नया सीएम मिलने वाला है.
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रूपाणी ने कहा कि बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग समय पर दायित्व मिलता है. मुझे 5 साल के लिए सीएम पद की जिम्मेदारी मिली थी. अब मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी. उसका निर्वहन करूंगा. हम सब मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं. सभी राज्यों में पीएम मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाता है.

माना जा रहा है कि सरकार और संगठन के बीच चल ही खींचतान के कारण विजय रुपाणी ने इस्तीफा दिया है. खुद विजय रुपाणी ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे. विजय रूपाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी धन्यवाद दिया.

 

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद विजय रूपाणी ने कहा कि बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अलग-अलग समय पर दायित्व मिलता है. मुझे 5 साल के लिए सीएम पद की जिम्मेदारी मिली थी. अब मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी. उसका निर्वहन करूंगा. हम सब मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं. सभी राज्यों में पीएम मोदी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाता है.

Share
पढ़ें   BJP ने जारी किया आरोप पत्र : कांग्रेस के लिए बीजेपी ने जारी किया आरोप पत्र... 25 मुद्दों वाली आरोप पत्र में बीजेपी ने लगाया है कांग्रेस पर जमकर आरोप