CG CRIME हत्या का खुलासा : पुरानी रंजिश बना हत्या का कारण…घटना के कुछ ही घंटों बाद आरोपी को राजधानी पुलिस ने किया गिरफ्तार

CRIME Latest छत्तीसगढ़ रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 13 सितंबर 2021

 

 

 

 

पीड़ित निर्मल ताण्डी ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह डबरापारा शिवाजी नगर में अपने लडके रिंकू उर्फ खुचखुच के साथ रहता है। पीड़िता ने 12 सितंबर को रात्रि करीब पौने नौ बजे अपने घर के बाहर बैठा था तथा उसका लड़का खुचखुच घर के सामने डांस कर रहा था। उसी समय मोहल्ले का रितिक सोना वहां आया और पीड़ित के लड़के के साथ झगड़ा करने लगा और उसे जमीन में पटक दिया और अपने पास रखें धारदार हथियार से उसके सीने एवं पेट में प्राण घातक वार किया। पीड़ित बीच बचाव के लिए दौड़ा तो रितिक सोना पीड़ित को भी पत्थर से मारा और भाग गया। पीड़ित अपने लडके के पास जाकर देखा तो उसकी मृत्यु हो गयी थी। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 247/21 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

हत्या की घटना को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम आकाश राव गिरपुंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक पुष्पेन्द्र नायक, प्रभारी सायबर सेल वीरेन्द्र चन्द्रा एवं थाना प्रभारी आमानाका राजेश सिंह को आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना आमानाका की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ कर आरोपी रितिक सोना की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे थे। इसी दौरान टीम को आरोपी की उपस्थिति भिलाई – 03 में होने की महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्य भिलाई रवाना होकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी रितिक सोना को भिलाई – 03 स्थित सिरसा गेट पास गिरफ्तार करने में सफलत मिलीं। आरोपी रितिक सोना द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर रिंकू ताण्डी उर्फ खुचखुच की धारदार हथियार से हत्या करना स्वीकार किया गया। आरोपी रितिक सोना के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त कर अरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

पढ़ें   लोकसभा चुनाव में डाक मतपत्र से मतदान के लिए आवेदन 25 तक आमंत्रित

 

Share