CG CRIME NEWS : चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने राजधानी पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान…इस अभियन के तहत धारदार व घातक हथियार के साथ 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

CRIME Latest बड़ी ख़बर रायपुर

भूपेश टांडिया

रायपुर 13 सितंबर 2021

 

 

 

 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण करने एवं धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, ताकि चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण के मद्देनजर लगातार मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर धारदार व घातक हथियार रखकर घुमने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रहीं है। 12 सितंबर को धारदार व घातक हथियार रखकर आम लोगों को आतंकित करते थाना पंडरी क्षेत्र के दलदल सिवनी पास आरोपी कोमल साहू, थाना आजाद चैक क्षेत्र के अग्रसेन चैक पास आरोपी भारत कुमार धीवर, थाना कोतवाली क्षेत्र के इंडोर स्टेड़ियम सामने आरोपी अजय पियुड़े एवं थाना गोलबाजार क्षेत्र के शास्त्री बाजार पास आरोपी सईद एजजा को गिरफ्तार कर उक्त चारों आरोपियों के कब्जे से कुल 04 नग धारदार व घातक हथियार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।

रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि चाकूबाजों के संबंध में जानकारी देकर रायपुर पुलिस का सहयोग करें, जिससे चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सकें। रायपुर पुलिस का धारदार व घातक हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा यह अभियान लगातार जारी है।

Share
पढ़ें   Lok Sabha Election 2024: वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी!, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, दिल्ली और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटें फाइनल, घोषणा जल्द