भूपेश टांडिया
रायपुर 13 सितंबर 2021
2018 में आवेदन कर चुके 1,27,402 अभ्यर्थियों के बीच अब नई भर्ती को लेकर असमंजस की स्थिति उतपन्न हो गयी है।
2018 में पूर्व सरकार द्वारा निकाली गई 655 पदों पर भर्ती के भर्ती नियमों में एकाएक बदलाव करने और पदों की संख्या बढ़ाने के बाद अब 1 अक्टूबर 2021 से नए सिरे से फॉर्म भराने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है जो 31 अक्टूबर तक चलेगी। अब नए युवाओं को भी अवसर मिलेगा।
3 साल से आवेदन कर भर्ती शुरू होने का इंतेजार कर रहे अभ्यर्थी अब इन सवालों से परेशान हैं कि क्या उन्हें दुबारा आवेदन करना होगा ? अगर करना होगा तो क्या उन्हें उम्र में छूट दी जाएगी ? क्योंकि सरकार की लेटलतीफी से हजारों अभ्यर्थियों की आयु सीमा 31 वर्ष से ज्यादा हो चुकी है।
2018 में दिए हुए ₹400 प्रति पोस्ट आवेदन शुल्क का क्या होगा ?
विभाग और सरकार की ओर से 3 साल पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के विषय में अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
अगर आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को उम्र सीमा और आवेदन शुल्क में छूट देने पर ध्यान नहीं दिया जाता है या किसी भी तरह से आवेदन कर चुके अभ्यर्थी नियमों के हवाले से इस नई भर्ती से वंचित किये गए तो भर्ती का मामला न्यायालय में जा सकता है जिससे भर्ती शुरू होने में और देरी होगी और अभ्यर्थियों का जीवन सरकार की अनदेखी से अधर में लटका रहेगा।