राज’नीति’ : इस साल 4 मुख्यमंत्रियों को बीजेपी ने बदला, क्या छत्तीसगढ़ में BJP की राह अपनाएगी कांग्रेस, दोबारा सत्ता के लिए राहुल गांधी जब आएंगे तो क्या लेंगे CM पर फैसला?

Exclusive छत्तीसगढ़ नई दिल्ली बड़ी ख़बर राजनीति

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 14 सितंबर 2021

एक तरफ बीजेपी ने इसी साल 4 मुख्यमंत्रियों को बदल दिया तो वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में अभी भी सीएम बदलेगा या नहीं इस विषय की चर्चा आम इंसान से लेकर खास इंसान तक है । आपको बताते चले कि इस साल विजय रूपाणी इस्तीफा देने वाले भाजपा के चौथे मुख्यमंत्री हैं। उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत चुने गए तो उन्होंने महज चार महीनों बाद ही इस्तीफा दे दिया। जुलाई में, कर्नाटक से बीएस येदियुरप्पा की कुर्सी चली गई ।

 

 

 

छत्तीसगढ़ में इसी महीने राहुल गांधी आने वाले है , ऐसे में सबकी निगाहें राहुल गांधी के दौरे पर टिक गई है । राहुल गांधी के दौरे को लेकर सूत्र बताते है कि राहुल गांधी जब छत्तीसगढ़ आएंगे तो बड़ा राजनीतिक बदलाव संगठन के साथ सरकार में भी दिख सकता है । सूत्र बताते है कि राहुल गांधी के इस दौरे को लेकर सभी खेमा तैयारी कर रही है । सूत्र बताते है कि जो शक्ति प्रदर्शन देश की राजधानी नई दिल्ली में विधायकों द्वारा किया गया है उससे आलाकमान ज्यादा खुश नहीं है ।

आपको बताते चले कि जब प्रदेश का राजनीतिक घटनाक्रम एकदम तेज था तब सीएम भूपेश बघेल ने तकरीबन साढ़े तीन घंटे राहुल गांधी से मुलाकात की । मुलाकात के बाद सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया में बयान दिया तो कहा कि राहुल गांधी एक हफ्ते में छत्तीसगढ़ आने वाले है लेकिन तीन हफ्ते बीत जाने के बाद भी अभी तक राहुल गांधी के दौरे का कोई कार्यक्रम नहीं आया है । हालांकि सूत्र बताते है की  राहुल गांधी अगले हफ्ते या फिर 25 सितंबर के आसपास छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ सकते है ।

पढ़ें   उप मुख्यमंत्री सिंहदेव ने सरगुजा के कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित, रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कोराना वरियर्स के सम्मान में ‘लड़े हैं जीते हैं‘ कार्यक्रम का आयोजन

सूत्र बताते है कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर संगठन से लेकर सरकार और सरकार से लेकर सभी खेमें ने उनके स्वागत की तैयारी के साथ अपनी बात राहुल गांधी के सामने रखने की तैयारी कर ली है । सूत्र बताते है कि राहुल गांधी के दौरे को कांग्रेस कार्यकर्ता निर्णायक मान रहे है । सूत्र बताते है कि इस बार के दौरे में राज्य के लिए बड़ा फैसला राहुल गांधी लेने वाले है ।

क्या बदलेंगे सीएम?

छत्तीसगढ़ में सीएम बदलेंगे या नहीं, इसको लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है । सूत्र बताते है कि राहुल गांधी के दौरे पर यह साफ हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ में सीएम की कुर्सी बचेगी या फिर जाएगी । सूत्र बताते है कि छत्तीसगढ़ में सीएम के साथ कई मंत्रियों की कुर्सी जा सकती है । सूत्र बताते है की राहुल गांधी के दौरे में टी एस सिंहदेव को विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा और अगले सीएम के रूप में टी एस सिंहदेव की ताजपोशी भी हो जाएगी । सूत्र बताते है की तीन से चार मंत्रियों की कुर्सी जानी भी तय है । अब देखना होगा की राहुल गांधी के दौरे में क्या कुछ निकलकर सामने आता है ।

फॉर्मूला – चुनाव जीतने के लिए बदलना पड़ेगा चेहरा

बीजेपी ने इस साल जो 4 सीएम बदले उसमें एक बड़ी बात निकलकर आई । राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक बीजेपी ने सीएम इसलिए बदले क्योंकि इससे आने वाले चुनाव में बीजेपी को फायदा होगा और अगले बार भी इन राज्यों में बीजेपी की सरकार बन सकती है । सूत्र बताते है कि इस फॉर्मूले का उपयोग छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी भी करने के प्लान में है और आने वाले दिनों में इसी प्लान के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बदला जा सकता है ।

पढ़ें   सीएम साय आज MP दौरे पर : कटनी और पन्ना जिले में जनसभा को करेंगे संबोधित

क्या टी एस को मिलेगा सरल होने का फायदा?

राजनीतिक विद्वान मानते है कि टी एस सिंहदेव के सरल,सौम्य होने का लाभ पार्टी को लंबे समय तक मिल सकता है । राजनीतिक विद्वान कहते है कि जिस प्रकार डॉ रमन सिंह के चेहरे को लेकर 15 साल तक बीजेपी ने राज्य में अपना सरकार चलाया ठीक वैसे ही टी एस को चेहरे को लेकर कांग्रेस, राज्य में लंबी पारी खेल सकती है ।

 

Share