आईस ब्रेकिंग कार्यक्रम : कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर ने अपने नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया आइस ब्रेकिंग कार्यक्रम…90 से भी अधिक छात्र – छात्राओं ने लिया इस प्रतियोगिता में हिस्सा

Education रायपुर


भूपेश टांडिया

रायपुर 14 सितंबर 2021

कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर मध्य भारत के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक है। जहां
छात्रों को विभिन्न शोध और नवीन गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
यह छात्रों में गहन विष्लेषणात्मक कौषल विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

 

 

कलिंगा विष्वविद्यालय में वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के एक्सपेरिमेंटल लर्निंग क्लब के छात्रों
ने 10 सितंबर 2021 को अपने प्रथम वर्ष के स्नातक छात्रों के लिए ऑनलाइन आईस ब्रेकिंग
सत्र आयोजित किया। जिसमें प्रथम वर्ष के छात्रों ने इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल के माध्यम
से जैसे:- “मैं क्या हूँ?”, “शो एंड टेल”, “सेल्फ पोर्टेट” गेम, पहेलियों, फिल्मों, टैगलाइन,
सीईओ और विज्ञापनों का अनुमान लगाने में भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

इस कार्यक्रम को निर्णायक कलिंगा विष्वविद्यालय, वाणिज्य और प्रबंधन संकाय के सुश्री प्रिया
त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक एवं सुश्री ए. नागा रमनी सहायक प्राध्यापक थे। इस कार्यक्रम में
वाणिज्य और प्रबंधन संकाय के डीन डॉ. मोनिका सेठी शर्मा और वाणिज्य के समस्त
प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

 

इस गतिविधि में 90 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को बहुत
ही रोमांचक और सीखने पर केंद्रित पाया।
सुश्री श्रिया त्रिपाठी ने समापन सत्र के दौरान परिणाम घोषित करते हुए कहा कि नए छात्रों के
लिए आइस ब्रेकिंग तकनीक काफी रोमांचक रही।
आइस ब्रेकिंग कार्यक्रम के विजेताओं के नाम:
प्रथम स्थानः शुभाकर भट्टाचार्य, बीबीए प्रथम सेमेस्टर
द्वितीय स्थानः सुश्री वंषदीप कौर बीबीए प्रथम सेमेस्टर..

Share
पढ़ें   CG में बारिश अलर्ट : प्रदेश के कई हिस्सों में आज भी तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना, बिजली चमक के साथ हो सकती है बारिश