धरना प्रदर्शन : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन..16 मुख्य मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Latest छत्तीसगढ़ राजनीति

गिरीश शर्मा
गंडई खैरागढ़ 15 सितंबर 2021

जिला मुख्यालय राजनांदगांव के खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत गंडई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया नगर में ए मार्केट में 12 बजे से 3 बजे तक धरना आयोजित किया गया । नगर पंचायत गंडई व आसपास के गांव के भाजपा के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा के किसान मोर्चा गंडई के इकाई ने शासन को 16 बिंदु का ज्ञापन सौंपा धरना प्रदर्शन किसान नेता खम्हन ताम्रकार के नेतृत्व में किया गया ।

 

 

 

भाजपा द्वारा दिए गए ज्ञापन में
आगामी 1 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ हो।
अघोषित बिजली कटौती बंद करें।
यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें
जो किसान डिमांड पटा चुके हैं उन्हें तत्काल पक्का विद्युत कनेक्शन देवें
किसान ने पिछले वर्ष जो बारदाना दिया था उसके बदले बारदाना उपलब्ध कराएं
ग्राम ठाकुरटोला, भुरभूसी, मानपुर ठंडार में धान खरीदी के लिए नए उप केंद्र खोला जाए
ग्राम पैलीमेटा में जिला सहकारी बैंक की शाखा प्रारंभ की जाए

ग्राम बकरकट्टा में विद्युत के लिए सब स्टेशन खोला जाए।
किसान को धान खरीदी का भुगतान एक मुश्त दिया जाए।
किसान सम्मान निधि से वंचित किसान का नाम शीघ्र जोड़ा जाए।
किसानों गिरदावरी में रखबा कटौती बंद हो l
रामपुर सोसाइटी में ग्राम समनापुर बंजारपुर को जोड़ा जाए।

Share
पढ़ें   'हाथ से हाथ जोड़ो' अभियान में विधायक अनूप नाग का योगदान, घर-घर तक पहुंचाया राहुल गांधी का संदेश