पोल्ट्री फार्म में घूंसा पानी : यहां के पोल्ट्री फार्म में घूंसा बरसात का पानी.. करीब 3000 चूजे की हुई मौत.. शासन से कर रहे मुआवजे की मांग

Latest

धनेश्वर बंटी सिन्हा

धमतरी 15 सितंबर 2021

 

 

 

मगरलोड- जिला में हो रहे झमाझम बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है।कई जगह का कनेक्शन जिला से टूट चुका है।
वही ग्राम पहंदा में जानवी पोल्ट्री फार्म संचालित है जहाँ बारिश के चलते फार्म में काफी पानी घुस गया।पोल्ट्री फार्म के मालिक महेश कुमार सिन्हा ने बताया की फार्म में पानी घुसने के कारण 3000 मुर्गियों की जान चली गई है पूरा फार्म छतिग्रस्त हो चुका है ,फार्म में रखे कई कीमती मसिने,मुर्गी के दाने पूरा का पूरा पानी मे बह चुका है।
महेश कुमार सिन्हा ने बताया की काफी कर्ज लेकर वह जो है पोल्ट्री फार्म का निर्माण किया था,इस घटना में करीब 6 लाख रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है।शासन प्रसासन से मुवावजे की गुहार लगा रहे है।

Share
पढ़ें   उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने डायरिया पीड़ित मरीजों से की मुलाकात, सामुदायिक अस्पताल के डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के दिए निर्देश