6 Apr 2025, Sun 6:12:30 AM
Breaking

CG शराब का विरोध करने पर युवक की हत्या : युवक को पीटने के बाद अधमरी हालत में थाने के सामने फेंककर भागे आरोपी, ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम

प्रमोद मिश्रा

बिलासपुर, 15 सितंबर 2021

एक तरफ कांग्रेस शराब बंदी की बात कर सत्ता में आई लेकिन शराब के नाम पर लगातार छत्तीसगढ़ में हादसे हो रहे है । ताजा मामला छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से आया है जहां आरोपियों ने शराब के नाम और इतना मारा की उसकी जान चली गई ।

 

दरअसल बिलासपुर में शराबखोरी का विरोध करने पर एक ग्रामीण की बेरहमी से पिटाई कर उसे अधमरी हालत में थाने के सामने फेंक दिया गया। घटना की शिकायत होने के बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया। इस बीच इलाज के दौरान मंगलवार को युवक की मौत हो गई। यह खबर जब ग्रामीणों तक पहुंची तब उन्होंने शव लेकर 1 घंटे तक नयापारा सड़क पर चक्काजाम कर दिया। पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।

अचानकपुर नयापारा में रहने वाले अशोक मानिकपुरी (45) और उनके साथी विनोद साहू 5 सितंबर की रात गांव के मंदिरहा तालाब के पास गए थे। इस दौरान कुछ लोग वहां पर शराब पी रहे थे। अशोक ने तालाब के पास शराब की बोतल फोड़ने का विरोध किया। आरोप है कि इस पर गांव के राजू ध्रुव, संजू ध्रुव और उनके साथियों ने अशोक से मारपीट की। मारपीट से घायल अशोक को हमलावर चकरभाठा थाने के सामने फेंककर चले गए। विनोद ने इसकी जानकारी पुलिस और डायल 112 को दी। इसके बाद उसे निजी अस्पताल लेकर गए, लेकिन उपचार के दौरान मंगलवार दोपहर अशोक की मौत हो गई।

शव लेकर बड़ी संख्या में पहुंच गए ग्रामीण

इसकी जानकारी होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मंगलवार शाम गांव में शव पहुंचते ही लगभग 200 को संख्या में ग्रामीण उसे लेकर चकरभाठा थाना पहुंच गए। थाने के सामने नयापारा चौक में ग्रामीणों ने शव सड़क में रखकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया। इतना ही नहीं घायल की सुध भी नहीं ली। इस बीच सभी आरोपी फरार हो गए।

पढ़ें   CM विष्णु देव साय मंत्रिमण्डल सहित जय श्री राम के जयघोष के साथ भांचा राम के दर्शन के लिए अयोध्या धाम रवाना : छत्तीसगढ़ के विष्णु भोग चावल, सीताफल, मिठाईयां, अईरसा और करी लड्डू का चढ़ाएंगे भोग, प्रभु की वस्त्र सज्जा के लिए स्थानीय कोसे से बने वस्त्र भी करेंगे अर्पित

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीम रवाना

ग्रामीणों ने आरोपी युवकों की गिरफ्तारी और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की। पुलिस अधिकारियों ने जब आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर एक घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। वहीं जब मामले को लेकर चकरभाठा थाना प्रभारी सुनील तिर्की से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा पुलिस की 4 टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए रवाना की गई है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Share

 

 

 

 

 

You Missed