27 Mar 2025, Thu 2:38:37 PM
Breaking

गौवंश संरक्षण और गौहत्या प्रतिबंध की मांग को लेकर 45 किमी लंबी दंडवत यात्रा: हजारों गौभक्तों के समर्थन के साथ बलौदाबाजार पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रमोद मिश्रा

बलौदाबाजार, 24 मार्च 2025

गौवंश संरक्षण, गौहत्या और गौमांस विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने सहित गाय को राष्ट्रमाता और राजमाता का दर्जा देने की मांग को लेकर गौपुत्र ओमेश बिसेन और बहिन मेघा चौहान ने तीन दिवसीय दंडवत यात्रा पूरी की। यह यात्रा बलौदाबाजार जिले के विश्रामपुर गांव से शुरू होकर भाटापारा, अर्जुनी होते हुए बलौदाबाजार पहुंची। समापन के अवसर पर जिला कलेक्टर दीपक सोनी को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

 

यात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी शामिल रहे। मार्ग में विभिन्न गांवों में गौभक्तों ने आरती, पुष्पवर्षा और भोजन-पानी की व्यवस्था कर यात्रियों का स्वागत किया।

मुख्य मांगें:

  1. गाय को ‘राजमाता’ का दर्जा मिले और केंद्र सरकार को इसे ‘राष्ट्रमाता’ घोषित करने का प्रस्ताव भेजा जाए।
  2. गौहत्या, गौमांस विक्रय और गौतस्करी पर सख्त प्रतिबंध लगाया जाए।
  3. विदेशी नस्ल की गायों और कृत्रिम गर्भाधान पर पूर्ण रोक लगाई जाए।
  4. गौपालकों और किसानों को देसी गाय पालने के लिए प्रेरित किया जाए।
  5. प्रत्येक गौवंश के लिए निजी पहचान पत्र जारी किया जाए, जिससे लावारिस गौवंश को छोड़ने वालों पर कार्रवाई हो सके।
  6. गौपालकों को प्रतिमाह आर्थिक सहायता मिले और पशु चिकित्सकों की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

गौपुत्र ओमेश बिसेन ने यात्रा में सहयोग देने वाले सभी गौभक्तों, ग्रामीणों और संगठनों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान मसीह समाज के प्रतिनिधियों ने भी गौहत्या और गौतस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और ऐसे लोगों का समाज से बहिष्कार करने की बात कही।

यात्रा में विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, बजरंग दल जिला संयोजक रवि वर्मा, सेवा प्रमुख लक्ष्मेन्द्र अग्रवाल, गौसेवक यशवंत हरिशंकर पांडेय, गौपालक ओमप्रकाश लहरी, बालगोविंद, विनय धीवर, पंकज अंसारी, राधे यदु, विकास साहू सहित अनेक गौभक्तों ने सहभागिता निभाई। बलौदाबाजार नगर प्रवेश पर नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन और भाजपा नेताओं ने यात्रा का स्वागत किया।

Share
पढ़ें   जज्बे को सलाम : दृढ़ इच्छाशक्ति के दम पर दृष्टिहीन छात्रा यवनिका बनी हिदायतुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी की टॉपर, चीफ जस्टिस आफ इंडिया और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed