30 Mar 2025, Sun 6:39:00 PM
Breaking

बरेली में गैस गोदाम में भीषण आग: एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में धमाकों से दहशत, 100 से ज्यादा सिलेंडर फटे, इलाके में मची अफरा-तफरी

ब्यूरो रिपोर्ट

बरेली, 24 मार्च 2025

उत्तर प्रदेश के बिथरी चैनपुर इलाके में सोमवार को एक भयावह हादसा हुआ, जब रजऊ परसपुर स्थित महालक्ष्मी गैस गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में खड़े एलपीजी सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग फैलते ही एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे। धमाकों की आवाजें आधा किलोमीटर दूर तक गूंजी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई

 

300 सिलेंडरों में से 100 से ज्यादा फटे, उड़कर दूर तक गिरे टुकड़े
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक में करीब 300 सिलेंडर लोड थे, जिनमें से 100 से ज्यादा धमाके के साथ फट गए। विस्फोटों के कारण सिलेंडरों के टुकड़े हवा में उड़कर आसपास के गांवों तक जा पहुंचे। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और कई घरों को नुकसान पहुंचा।

आग लगते ही चौकीदार, उसकी पत्नी और ड्राइवर ने भागकर बचाई जान

सोमवार दोपहर को जब यह हादसा हुआ, तब गोदाम में चौकीदार, उसकी पत्नी और ट्रक ड्राइवर मौजूद थे। जैसे ही आग लगी, वे जान बचाकर वहां से भागे, जिससे वे बाल-बाल बच गए। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

फायर ब्रिगेड ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गयाफायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस ने आसपास के गांवों को खाली कराने का आदेश दिया, ताकि कोई बड़ा नुकसान न हो।

पढ़ें   नारी सशक्तिकरण सम्मान : CM भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणा, राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मिलेगा 'वीरांगना अवंति बाई लोधी' सम्मान

कैसे लगी आग? जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, पुलिस और प्रशासन इस बात की जांच कर रहे हैं कि आग कैसे लगीशुरुआती जांच में लापरवाही या तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है

यह हादसा एक बड़ी लापरवाही का संकेत देता है, जिससे बड़ी तबाही टल सकती थी। प्रशासन अब गैस गोदामों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की तैयारी में है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Share

 

 

 

 

 

By Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed