13 Apr 2025, Sun 10:58:18 AM
Breaking

KBC की हॉट सीट पर रायपुर की डॉक्टर : हॉट सीट में पहुँची रायपुर की डॉक्टर, 16 सितंबर को होगा प्रसारण

प्रमोद मिश्रा

रायपुर, 15 सितंबर 2021

कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठना बहुत लोगों का सपना होता है ।  यह सपना पूरा हुआ है रायपुर की रहने वाली डॉ मोनिका गुरुपंचायन का । वे जिले में धमतरी जिले के पशु चिकित्सक स्व डॉ. बीएस गुरुपंचायन की बेटी है । जानकारी के मुताबिक इसका प्रसारण 16 सितंबर को होना है  लाइव प्रसारण के दौरान डॉ. मोनिका की दिनचर्या शूटिंग करने केबीसी की टीम रायपुर आई थी । डॉ. मोनिका गुरुपंचायन वर्तमान में रायपुर के शंकर नगर में निवास करती हैं और दंत सर्जन है ।वे यूपीएससी (सिविल सेवा परीक्षा) की तैयारी भी कर रही हैं । 27 अगस्त को डॉ. मोनिका अपनी मां शकुंतला गुरुपंचायन के साथ मुंबई गईं थी ।

 

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में तीन दिन तक चूकीं

डॉ. मोनिका गुरुपंचायन 3 दिन यानी 72 घंटे शूटिंग से आने के बाद चौथे दिन उनका नंबर लगा । हर बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में वह चूक जातीं थीं लेकिन चौथे दिन हॉट सीट तक पहुंच गईं ।गाने का शौक होने के कारण अमिताभ बच्चन के सामने उन्होंने एक गाना गाने का अवसर भी मिला । वे कहती है कि मां शकुंतला गुरूपंचायन कई सालों से केबीसी में जाने के लिए कोशिश कर रही थीं । मां की प्रेरणा से मई 2021 में केबीसी के लिए उन्होंने पंजीयन करवाया । अच्छी बात ये रही कि उनका प्रथम प्रयास में ही चयन हो गया ।इसके बाद प्रथम राउंड में कंप्यूटरीकृत जनरल नालेज के तीन सवाल पूछे गए. सही उत्तर देने के बाद दूसरा राउंड में पहुंची ।

Share
पढ़ें   आज की बड़ी खबरें : सदन में आज मंत्री दयाल दास बघेल और लक्ष्मी राजवाड़े देंगी सवालों का जवाब...डिप्टी CM अरुण साव नगर पंचायत सरगांव के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल...भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला...पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें

 

 

 

 

 

You Missed